40 C
Lucknow
Saturday, May 18, 2024

FIH Pro League के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की बदल गई कप्तान

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) के बेल्जियम और इंग्लैंड लीग से पहले भारतीय महिला हॉकी टीम (hockey team) में बड़ा बदलाव किया गया है। गोलकीपर सविता पुनिया की जगह मिड-फील्डर सलीमा टेटे को भारतीय महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) इसी महीने के अंत में होना है।

यह भी पढ़ें-ICC ने जसप्रीत बुमराह को जमकर लगाई फटकार, ये है पूरा मामला

एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) के बेल्जियम और इंग्लैंड लीग के लिए हॉकी (hockey team) इंडिया ने 24 सदस्यीय टीम का एलान किया। इस लीग में सलीमा का टेस्ट होगा। झारखंड के सिमडेगा जिले से ताल्लुक रखने वाली सलीमा के लिए यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि (hockey team) में बदलाव के तहत, नवनीत कौर को दौरे के लिए सलीमा का डिप्टी नामित किया गया है। वह वंदना कटारिया की जगह लेंगी।

सलीमा ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि टीम की कप्तानी दी गई है। यह बड़ी जिम्मेदारी है और मैं इसे लेकर उत्साहित हूं। हमारे पास मजबूत (hockey team) टीम है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी हैं।’ बता दें बेल्जियम में मैच 22 से 26 मई तक और इंग्लैंड में एक से नौ जून तक होंगे। भारत का सामना पहले चरण में दो बार अर्जेंटीना और बेल्जियम से होगा। लंदन (London) चरण में टीम ब्रिटेन और जर्मनी से खेलेगी।

ऐसी होगी भारतीय महिला टीम (hockey team):

गोलकीपर: सविता, बिछू देवी खारीबाम
डिफेंडर: निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री, महिमा चौधरी
मिडफील्डर: नवनीत कौर, नेहा, ज्योति, सलीमा टेटे (कप्तान), वैष्णवी विट्ठल फाल्के, बलजीत कौर, मनीषा चौहान, लालरेम्सियामी
फॉरवर्ड: दीपिका, शर्मिला देवी, मुमताज खान, संगीता कुमारी, प्रीति दुबे, वंदना कटारिया, सुनेलिता टोप्पो, दीपिका सोरेंग।

Tag: #nextindiatimes #hockeyteam #FIHProLeague

RELATED ARTICLE