18.3 C
Lucknow
Thursday, February 13, 2025

मकर और मीन राशि वालों के जीवन में आएगा नया मोड़, पढ़ें अपना आज का राशिफल

मेष:आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा रहेगा। आप किसी कार्य को लेकर चिंतित रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय में लॉस हो सकता है। अपने पार्टनर से सतर्क रहें, नहीं तो व्यापार-व्यवसाय में नुकसान हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। परिवार में कोई दुखद समाचार प्राप्त होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपके ज्यादातर कार्य आज पूरे होंगे। परिवार के सदस्यों की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कुछ धन खर्च करेंगे। संतान के विवाह का मामला आज जोर पकड़ेगा और उस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है, जिससे परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर होगी।

वृषभ : आज आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। कोई बड़ी पार्टनरशिप होने से आपको व्यापार में बड़ा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पैतृक संपत्ति में आज आपको अधिकार मिल सकता है। संतान के स्वास्थ्य को लेकर थोड़े चिंतित रह सकते हैं, जिसकी वजह से भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है। घरेलू जीवन आनंदमय रहेगा और किसी खास मेहमान का आगमन भी हो सकता है। नौकरी करने वाले जातक आज सावधानी से काम करें अन्यथा अधिकारियों से परेशानी हो सकती है।

मिथुन :मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, इससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। निवेश करने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा और मकान व वाहन खरीदने की आपकी इच्छा पूरी होगी। पारिवारिक बिजनस में जीवनसाथी की सलाह आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अच्छा मुनाफा भी होगा। नौकरी करने वालों का करियर मजबूत होगा और सहकर्मियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। 

कर्क :बिजनस में किसी को पैसा उधार दिया था तो वह आज आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है। लव लाइफ वालों के लिए आज का दिन आनंददायक रहेगा। अगर आप कोई संपत्ति खरीदने या बेचने की सोच रहे हैं तो आज ऐसा करने का अच्छा समय रहेगा। सायंकाल के समय परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक समारोह में भाग ले सकते हैं।

सिंह :आज आपको करीबियों और दूसरों की भावनाओं को पहचानना होगा क्योंकि मित्र भी आपको शत्रु प्रतीत होंगे। बिजनस में अगर आप कोई डील फाइनल करने जा रहे हैं तो किसी के बहकावे में ना आएं, अगर आप ऐसा करते हैं तो भविष्य में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर आपका संपत्ति संबंधी कोई विवाद है तो वह किसी वरिष्ठ अधिकारी की मदद से सुलझ जाएगा। नौकरी करने वाले लोगों को सहकर्मियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा, जिससे काम आसानी से पूरा हो जाएगा।

कन्या: कन्या राशि वालों का आज चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा, जिससे आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। लव लाइफ वालों का मान-सम्मान बढ़ेगा। आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। घर में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। आज रुका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है। साथ ही किसी नए काम का शुभारंभ आज पार्टनर के साथ कर सकते हैं। परिवार में माहौल शानदार रहेगा। आप के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। बच्चे को बढ़िया काम करते देखकर आपको खुशी महसूस होगी। जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयासरत हैं, उन्हें आज अवसर मिल सकता है।

तुला:तुला राशि वालों के घर में आज किसी शुभ कार्य को लेकर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह की आवश्यकता पड़ेगी। कानूनी और तकनीकी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करने के बाद ही नए काम में सफलता मिलेगी। मकान खरीदना या किसी अच्छी जगह निवेश करना चाहते हैं तो आज भगवान शिव की कृपा से आपकी इच्छा पूरी होगी। जो लोग नया बिजनस शुरू करने की सोच रहे हैं उनके लिए दिन अच्छा नहीं है, इन्हें कुछ समय के लिए टाल दें। आज आपको घर के पुराने लंबित कार्यों को पूरा करने का मौका मिलेगा।

वृश्चिक :वृश्चिक राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आपका मन आज कुछ चिंतित और परेशान रह सकता है। मन आपक एकाग्र नहीं रहने से आपके कुछ सोचे हुए काम अटक सकते हैं। आपके लिए सितारे बताते हैं कि आज आपको घर या व्यवसाय में कोई भी निर्णय लेना है, तो बहुत सोच-विचार कर लें। नहीं तो आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है। यदि सरकारी क्षेत्र से संबंधित को मामला फंसा हुआ है तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है। लेकिन सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को आज दफ्तर में कुछ असुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है। मानसिक तनाव मिल सकता है।

धनु:धनु राशि वालों पर अगर कोई पुराना कर्ज है तो आज उसको चुकाने में सफल रहेंगे, जिसके बाद आप राहत की सांस ले पाएंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान केंद्रित करना होगा, तभी वे परीक्षा में सफलता हासिल कर पाएंगे। आज आपको विदेश में रहने वाले परिवार के किसी सदस्य से सूचना मिल सकती है। नौकरी करने वालों के सुझावों को आज अधिकारियों द्वारा सुना जाएगा और कार्यक्षेत्र में अपने कार्यों से सभी को प्रभावित भी करेंगे। कारोबार के सिलसिले में किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसका फायदा आपको कारोबार में जरूर मिलेगा।

मकर :भाई-बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी तो आज वह किसी महान व्यक्ति की मदद से वह दूर हो जाएगी, जिससे परिवार में विवाह संबंधी चर्चा हो सकती है। रोजगार के क्षेत्र में सफलता न मिलने से निराशा हो सकती है। आज किसी से धन का लेन देन करने से बचें अन्यथा धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। 

कुंभ : आज आप किसी अपने के व्यवहार के कारण दुखी हो सकते हैं। हो सकता है आप पर कोई झूठा आरोप लगाया जाए, जिस कारण आपकी छवि पर असर पड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में अपने मित्रों आदि से बड़ा सहयोग मिल सकता है, जिस कारण व्यापार में लाभ का चांस बनेगा। परिवार में संपत्ति आदि के विवाद के कारण मन अशांत रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। वाहन चलाते समय और कार्यों को करते समय जल्दबाजी न करें अन्यथा चोट लगने की आशंका बन रही है।

मीन:आपको खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा और आय देखकर ही खर्च करना होगा अन्यथा कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है। अगर आप आज बचत योजनाओं में निवेश करेंगे, तभी आप कुछ बचत कर पाएंगे। पिताजी के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना होगा और डॉक्टर से समय समय पर सलाह भी लेते रहें। अगर आपका घरेलू काम काफी समय से रुका हुआ है तो आज आप उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे। शाम का समय माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #astro #horoscope

(लेटेस्ट ख़बरें जानने के लिए फेसबुकट्विटर पर हमें फॉलो करें)

RELATED ARTICLE

close button