26.9 C
Lucknow
Wednesday, July 30, 2025

लांच के लिए तैयार BYD Atto 2; 28 मिनट में होगी चार्ज, मिलेगी 380Km रेंज

ऑटो डेस्क। चीनी कंपनी बिल्ड योर ड्रीम यानी BYD भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट शानदार प्रदर्शन कर रही है। खासकर कंपनी की अट्टो (अट्टो) इलेक्ट्रिक कार का सफर बेहतरीन रहा है। ऐसे में अब कंपनी अट्टो 2 (Atto 2) को लॉन्च करने की योजना बन रही है।

यह भी पढ़ें-भारत में लांच हुई Tesla Model Y; यहां खुला पहला शोरूम, जानें फीचर्स

भारत में टेस्‍ट की जा रही यूनिट को पूरी तरह से ढका गया था। ऐसे में इसकी ज्‍यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन यह तय हो गया है कि बीवाईडी की ओर से इस गाड़ी को जल्‍द ही भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। निर्माता की ओर से BYD Atto2 को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाएगा।

इसमें एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, वेगन लेदर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 400 लीटर बूट स्‍पेस, एनएफसी कार्ड की लैस एंट्री, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, V2L, 12.8 इंच रोटेबल टचस्‍क्रीन, 8.8 इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस, ईपीबी, ईबीडी, टीडीएस, ऑटो होल्‍ड, ड्राइविंग मोड्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बीवाईडी की ओर से BYD Atto2 में 45.12 kWh क्षमता की बैटरी दी जा सकती है। इसे सिर्फ 28 मिनट में 30 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। सिंगल चार्ज में इस एसयूवी को शहर और हाइवे पर मिलाकर 312 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे130 किलोवाट की पावर और 290 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिससे इसे 7.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

Tag: #nextindiatimes #automobile #BYDAtto2

RELATED ARTICLE

close button