स्पोर्ट्स डेस्क। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के तहत गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और आकाशदीप (Akashdeep dashed) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 39 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत फॉलोऑन का खतरा टल गया है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं।
यह भी पढ़ें-IND vs AUS 2nd Test: मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, 337 पर सिमटी पहली पारी
आकाशदीप (Akashdeep) ने चौथे दिन के आखिरी ओवर में जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई (Australia) कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाया और टीम का स्कोर 245 रनों तक पहुंचा वैसे ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर छा गई। विराट कोहली तो जमकर जश्न मनाने लगे। हेड कोच गौतम गंभीर भी काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने जमकर तालियां पीटी। इसके बाद आकाशदीप ने पैट कमिंस की गेंद पर लंबा छक्का भी लगा दिया और फिर विराट कोहली (Virat Kohli) की खुशी देखने ही लायक थी।

आकाशदीप (Akashdeep) 27 और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद हैं। हालांकि, पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया (Australia) से 193 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। भारत की ओर से केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा (77) ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
बारिश की रुकावटों के बीच भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही और मिशेल स्टार्क ने पारी की दूसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल (04) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया। शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 1 रन बनाकर स्टार्क का दूसरा शिकार बने। विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ 3 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। इसके बाद आए पंत और कप्तान रोहित शर्मा भी चलते बने।
Tag: #nextindiatimes #Akashdeep #Australia #BorderGavaskarTrophy