35.8 C
Lucknow
Thursday, April 10, 2025

सर्राफा बाजार में गिरावट, घट गए सोना-चांदी के दाम; जानें अपने शहर का रेट

डेस्क। मंगलवार की तेजी के बाद आज घरेलू सर्राफा बाजार (bullion market) में गिरावट नजर आ रही है। सोना (gold) और चांदी के भाव में कमी हुई है। सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद अब घरेलू सर्राफा बाजार (bullion market) में गिरावट नजर आ रही है। सोना (gold) और चांदी (silver) के भाव में कमी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें-Gold Loan पर अब इतने रुपए से अधिक नहीं मिलेगा कैश, RBI का निर्देश

देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों (bullion market) में 24 कैरेट सोना (gold) आज 500 रुपये से 650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है, जिसके वजह से 24 कैरेट सोने का भाव 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे गिर गया है। इसी तरह 22 कैरेट सोना (gold) भी आज 68,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे का कारोबार कर रहा है। बता दें सोने (gold) के साथ चांदी (silver) के दामों में भी गिरावट हुई है।

बता दें इस गिरावट की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार (bullion market) में चांदी (silver) 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। लखनऊ (Lucknow) के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 68,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं पटना में 24 कैरेट सोने (gold) की कीमत 74,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 68,340 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना (gold) 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 68,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। बता दें, देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना (Telangana) और ओडिशा के सर्राफा बाजार (bullion market) में भी सोने की कीमत में कमी दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना (gold) आज 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 68,440 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 74,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 68,290 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

Tag: #nextindiatimes #gold #silver #bullionmarket

RELATED ARTICLE

close button