29.4 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

अंबाला कोर्ट परिसर में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मची अफरा तफरी

अंबाला। अंबाला अदालत परिसर (Ambala court) में तीन राउंड गोलियां चला दी गई हैं। जिसके बाद अदालत परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि काले रंग की सकोर्पियों थी, जिसमें दो से तीन युवक सवार थे। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए हैं। DSP हेडक्वार्टर समेत पुलिस (police) बल मौके पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें-मैनपुरी में आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागा ट्रक, एटा टोल प्लाजा पर दबोचा गया

Ambala court में गोलीबारी मामले को लेकर पुलिस छानबीन करने में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पेशी पर शख्स पर ये गोलीबारी हुई है। पुलिस इसे गैंगवार की घटना मान रही है। पुलिस (police) ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और कोर्ट परिसर (Ambala court) में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया जाएगा। मामले को लेकर शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।

हमलावर काली गाड़ी में आए थे और उन्होंने 2 से 3 राउंड गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद CID और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीमों को भी बुलाया गया और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी। दरअसल अंबाला (Ambala court) में अपराधियों के हौसले इन दिनों बहुत बुलंद हैं। शनिवार को दिनदहाड़े अपराधी काली गाड़ी में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने पेशी पर आए अमन नाम के युवक पर 2 से 3 राउंड फायर कर दिए। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

Tag: #nextindiatimes #Ambalacourt #firing

RELATED ARTICLE

close button