30.6 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

सुपरस्टार नागार्जुन के 10 एकड़ में फैले कन्वेंशन सेंटर पर चला बुलडोजर

हैदराबाद। फेमस एक्टर नागार्जुन (Nagarjuna) इन दिनों मुश्किल में हैं। शनिवार को हैदराबाद (Hyderabad) स्थित उनके स्वामित्व वाले एन-कन्वेंशन सेंटर को बुलडोजर (bulldozer) से ध्वस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई अतिक्रमण के चलते की गई है। दरअसल 10 एकड़ में बना एन-कन्वेंशन सेंटर (N-Convention Center) कई सालों से जांच के दायरे में है।

यह भी पढ़ें-कॉन्सर्ट में आतिशबाजी से डरकर भागीं सिंगर सबरीना कारपेंटर, वीडियो वायरल

हैदराबाद (Hyderabad) के माधापुर इलाके में थम्मीदिकुंटा झील (lake) के फुल टैंक लेवल क्षेत्र और बफर जोन में अवैध निर्माण के आरोपों के बाद इसे ध्वस्त किया गया है। यह हॉल रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास स्थित था। यह भूमि एफटीएल जोन के अंतर्गत आती है। हाइड्रा (Hydra) ने शनिवार सुबह ही हॉल को गिराने का काम शुरू किया। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था।

एक्टर नागार्जुन (Nagarjuna) का कन्वेंशन सेंटर 10 एकड़ में फैला था और यह पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करता पाया गया। बताया जा रहा है कि सेंटर ने तुम्मिडीकुंटा झील (lake) पर अतिक्रमण किया था। जिसमें फुल टैंक लेवल (FTL) के अंदर 1.12 एकड़ और झील (lake) के बफर जोन के अंदर करीब 2 एकड़ जमीन पर कब्जा किया गया था। हाइड्रा (Hydra) अधिकारियों ने यह कार्रवाई शिकायतें मिलने के बाद की, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कन्वेंशन सेंटर के निर्माण में पास के जल निकाय तम्मिडी चेरुवु पर अवैध अतिक्रमण किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक़ हाइड्रा (Hydra) के पास एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया था कि कन्वेंशन सेंटर के मालिकों ने साढ़े तीन एकड़ के क्षेत्र पर अतिक्रमण किया था, जो मूल रूप से झील का हिस्सा था। अब इस पर एक्टर (Nagarjuna) ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘एन कन्वेंशन के संबंध में किए गए अवैध तरीके से इस तोड़-फोड़ से दुखी हूं। यह कोर्ट के आदेशों और स्टे ऑर्डर्स के खिलाफ जाकर की गई कार्रवाई है।’

Tag: #nextindiatimes #bulldozer #Nagarjuna

RELATED ARTICLE

close button