20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा बजट सत्र, इस दिन पेश किया जाएगा बजट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्‍ली। संसद (Parliament) का नया सत्र (Budget session) 22 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्‍त तक चलेगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने एक्‍स पोस्‍ट के जरिए यह जानकारी दी है। रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने केंद्र सरकार की सिफारिश मान ली है। खास बात है कि सत्र के दौरान बजट (budget) पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-Budget Session 2024: नई संसद में राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण, जानें खास बातें

उन्‍होंने बताया कि संसद सत्र के दौरान 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लोकसभा में बजट पेश करेंगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने एक एक्‍स पोस्‍ट में जानकारी देते हुए कहा, “भारत की माननीय राष्‍ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र (Budget session) 2024 के लिए 22 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय बजट (budget) 2024-25 को लोकसभा में 23 जुलाई 2024 को पेश किया जाएगा।”

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने नई सरकार के गठन के बाद पहले सत्र के संपन्न होने पर संसद के दोनों सदनों का गुरुवार को सत्रावसान कर दिया था। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा था कि राष्ट्रपति ने संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की सिफारिश पर संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कर दिया। अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र (Budget session) के बाद दो जुलाई को संसद के निचले सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

वहीं राज्यसभा का 264वां सत्र तीन जुलाई को स्थगित कर दिया गया था। किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने यह भी बताया कि बजट सत्र (Budget session) के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई को संसद म बजट (budget) पेश करेंगी। इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनावी साल में फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था। गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट (budget) पेश करेंगी। इस बार के बजट में उम्मीद जताई जा रही है कि मोदी 3.0 सरकार के विकसित भारत के मिशन पर जोर दिया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #Budgetsession #NirmalaSitharaman

RELATED ARTICLE

close button