नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज केंद्र की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट (budget) पेश किया। बजट (budget) में वित्त मंत्री (Finance Minister) ने देश की समृद्धि के साथ-साथ नागरिकों के निजी हितों को प्रभावित करने वाले कारकों पर विशेष ध्यान दिया है। इसके अलावा लोगों के हितों को केंद्र में रखते हुए वित्त मंत्री (Finance Minister) ने कई बड़े ऐलान किए हैं।
यह भी पढ़ें-Budget 2024: वित्त मंत्री ने की शिक्षा और रोजगार के लिए की बड़ी घोषणाएं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने करीब 85 मिनट के अपने बजट भाषण में कई उत्पादों और सेवाओं पर लगने वाले टैक्स में बदलाव किए हैं। टैक्स (tax) में कमी की वजह से जहां कई उत्पाद अब सस्ते हो जाएंगे, वहीं टैक्स (tax) में बढ़ोतरी की वजह से कई उत्पादों के दाम बढ़ जाएंगे। पिछले साल के बजट (budget) में जहां स्मार्टफोन (smartphones), टीवी, झींगा चारा और लैब में बने हीरे आदि की कीमतों में कमी की गई थी।

वहीं हवाई यात्रा, सिगरेट (cigarettes) और टेक्सटाइल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। मोदी सरकार का 2014 के बाद से लगातार 13वां बजट (budget) है, जिसमें दो अंतरिम बजट शामिल हैं। इन 13 बजट (budget) में से आखिर के ये 7 बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पेश किए हैं। आइये जानते हैं इस बार बजट (budget) में क्या-क्या महंगा और क्या सस्ता हुआ।
क्या-क्या हुआ सस्ता:
सोना-चांदी से बने गहने
इलेक्टॉनिक गाड़ियां (Electronic vehicles)
कैंसर की दवाएं
मोबाइल-चार्जर
मछली का भोजन
बिजली के तार
प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी
चमड़े से बनी वस्तुएं
रसायन पेट्रोकेमिकल
एक्सरे मशीन
लिथियम बैट्री
(budget) में क्या-क्या होगा महंगा:
प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा
हवाई सफर हुआ महंगा
सिगरेट हुई महंगी
Tag: #nextindiatimes #budget #NirmalaSitharaman