37.9 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

तमिलनाडु में BSP चीफ की हत्या, फूड डिलीवरी वाले बनकर आए थे हत्यारे

तमिलनाडु। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बसपा (BSP) प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग (Armstrong) की शुक्रवार की शाम उनके घर के बाहर छह हमलावरों ने हत्या का दी। पुलिस के अनुसार आर्मस्ट्रॉन्ग (Armstrong) शाम करीब 7 बजे चेन्नई स्थित सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल स्ट्रीट पर अपने घर के कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-आकाश आनंद की हुई वापसी, BSP के स्टार प्रचारकों में नाम शामिल

इसी दौरान दो बाइक से छह लोग आए और उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर भाग गए। वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ता आर्मस्ट्रॉन्ग (Armstrong) को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें ​मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ​आर्मस्ट्रॉन्ग (Armstrong) की हत्या को पिछले साल गैंगस्टर अर्कोट सुरेश की हत्या से जोड़कर देख रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदले की भावना से बसपा (BSP) नेता की हत्या की आशंका है। अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

चेन्नई (Chennai) पुलिस के सूत्रों के मुताबिक छह में से चार हमलावरों ने फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो की टी-शर्ट पहन रखी थी। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज की जांच की है। वारदात के बाद बसपा (BSP) कार्यकर्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए दस टीमें बनाई हैं।

अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए 8 संदिग्धों से पूछताछ के बाद ही हत्या के पीछे का सही मकसद पता लगा पाएंगे। आर्मस्ट्रॉन्ग (Armstrong) ने स्टालिन के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था बसपा (BSP) नेता आर्मस्ट्रांग पेशे से एक वकील थे। वे 2006 में चेन्नई कॉर्पोरेशन काउंसिल के लिए चुने गए थे। उन्होंने 2007 में बसपा जॉइन की। 2011 में उन्होंने तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोलाथुर सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि हार गए थे।

Tag: #nextindiatimes #BSP #TamilNadu

RELATED ARTICLE

close button