27 C
Lucknow
Sunday, February 2, 2025

‘वोटिंग से पहले झाड़ू के तिनके बिखरे…’, PM मोदी का केजरीवाल पर हमला

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को आरके पुरम में चुनावी रैली को संबोधित किया। खुद को जनता का ‘सेवक’ बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दिल्ली के लोगों को गारंटी दी कि शहर में BJP की सरकार बनने के बाद वह झुग्गी-झोपड़ियों और मध्यम वर्ग के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

यह भी पढ़ें-‘AAP कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे भाजपाई’, केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र

आरके पुरम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि वह जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। उन्होंने मध्यम वर्ग की जेब में अधिक पैसा डालने के लिए केंद्रीय बजट 2025-26 में शामिल आयकर लाभों पर प्रकाश डाला। आप सरकार के घोटालों की निंदा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप नेताओं को जवाब देना होगा और “जिन लोगों ने लूट की है उन्हें वापस लौटना होगा।”

पीएम मोदी (PM Modi) ने दिल्ली की आप सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलने लगता है और तीन दिन बाद दिल्ली में BJP की सरकार बनने के साथ ही विकास का बसंत आने वाला है। आप में मची उथल-पुथल की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप नेताओं के झाडू छोड़कर चले जाने से झाड़ू तिनके की तरह बिखर रही है।

हाल ही में आप के आठ विधायकों के BJP में शामिल होने के फैसले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली के मतदाताओं के सामने आपदा सरकार की पोल खुल गई है।” इससे पहले पीएम मोदी ने मतदाताओं से समर्थन मांगते हुए कहा कि शहर को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी ऊर्जा विकास पर खर्च करे, न कि दूसरों से लड़ने में। आप सरकार ने पुराने वादों पर वोट मांगकर 11 साल बर्बाद कर दिए। लेकिन अब दिल्ली के मतदाता भाजपा सरकार चुनेंगे।

Tag: #nextindiatimes #AAP #BJP #PMModi

RELATED ARTICLE

close button