27.8 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

अमरनाथ से लौट रही बस का ब्रेक फेल, चलती बस से कूदे श्रद्धालु

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कल एक बड़ी घटना हो गयी। अमरनाथ (Amarnath) यात्रा से लौट रही बस का ब्रेक फेल हो गया। ऐसे में यात्री (pilgrims) डर के मारे बस (bus) से कूदने लगे। इस पर आर्मी ने जम्मू पुलिस (Jammu Police) के साथ मिलकर बस के नीचे पत्थरों को डाल कर बस को रोक लिया, जिससे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर संभावित दुर्घटना टल गई।

यह भी पढ़ें-अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रवाना, LG ने दिखाई हरी झंडी

इस दौरान बस से कूदने वाले कम से कम (Amarnath) 10 तीर्थयात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब चालक ने यात्रियों को बताया कि बस (bus) के ब्रेक फेल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बस में 40 तीर्थयात्री (pilgrims) सवार थे जो पंजाब के होशियारपुर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि बनिहाल के पास नचलाना पहुंचने पर ब्रेक फेल होने के कारण चालक वाहन को रोकने में विफल रहा।

अधिकारियों ने बताया कि बस में सवार कई लोग चलती बस (bus) से कूद गए। इससे तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित कम से कम 10 तीर्थयात्री (pilgrims) घायल हो गए। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों (pilgrims) को चलती बस से कूदते देख सैन्यकर्मियों और पुलिस कर्मियों ने बस के टायरों के नीचे पत्थर रखकर बस को नदी में गिरने से रोक लिया।

अधिकारियों ने बताया कि सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीम एंबुलेंस (ambulance) के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को चिकित्सा सहायता और प्राथमिक उपचार मुहैया कराया। फिलहाल भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जरिए उठाए गए कदमों की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यह मामला मंगलवार को रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर पेश आया है। अमरनाथ (Amarnath) से लौट रहे तीर्थयात्री (pilgrims) पंजाब के रहने वाले थे।

Tag: #nextindiatimes #pilgrims #Amarnath

RELATED ARTICLE

close button