37.4 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

Coldplay कॉन्सर्ट की वजह से BookMyShow सर्विस ठप, यूजर्स परेशान

नई दिल्ली। फिल्में और एंटरटेनमेंट (entertainment) से जुड़े प्रोग्रामों के टिकट (tickets) बुक करने के लिए पॉपुलर BookMyShow की रविवार को सर्विस ठप हो गई। प्लेटफॉर्म के ठप होने की जानकारी यूजर्स ने एक्स के जरिये दी। वहीं कुछ ही देर में यह गूगल (Google) पर भी तेजी से ट्रेंड करने लगा।

यह भी पढ़ें-Jio की सर्विस हुई ठप, नहीं चल रहा इंटरनेट और कॉल; यूजर्स परेशान

हालांकि कुछ समय सर्विस ठप (service down) रहने के बाद फिर से प्लेटफॉर्म ने सुचारू से काम करना शुरू कर दिया है। बुकमायशो (BookMyShow) की सर्विस ठप होने के पीछे की वजह Coldplay कॉन्सर्ट है। पूरी दुनिया में पॉपुलर इस म्यूजिक बैंड की लोकप्रियता भारत में भी हाई-लेवल की है। आज से इसके लिए टिकट (tickets) सर्विस शुरू हुई है।

भारत (India) में इसके आयोजन को लेकर यूजर्स के बीच खास क्रेज है और यही क्रेज टिकट (tickets) बुकिंग से पता चल रहा है। बुकमायशो (BookMyShow) आउटेज की जानकारी यूजर्स ने एक्स के जरिये दी है। कुछ ही देर में एक्स पर #BookMyShow ट्रेंड करना लगा। लोगों ने इससे जुड़े मीम शेयर करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं गूगल पर भी खबर लिखे जाने तक 500K सर्च हैं।

बुकमायशो (BookMyShow) सर्विस ठप होने की वजह से यूजर्स को ज्यादा देर दिक्कत नहीं हुई। कुछ मिनट आउटेज रहने के बाद सर्विस फिर से शुरू हो गई। Coldplay एक ग्लोबल म्यूजिक बैंड है। यह पूरी दुनिया में पॉपुलर है। भारत में इस बैंड का टूर अगले साल होने वाला है, जिसकी tickets बुकिंग अभी से शुरू हो रही हैं। भारत में इस बैंड का प्रोग्राम भारत में 9 साल में पहली बार आयोजित होने जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #BookMyShow #Coldplay

RELATED ARTICLE

close button