19.6 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्‍ली। चेन्‍नई (Chennai) से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली IndiGo की फ्लाइट (flight) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फ्लाइट (flight) के क्रू मेंबर को एक चिट्ठी मिली जिसमें विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। बम की धमकी मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें-Vistara एयरलाइंस की कई उड़ानें रद्द, उड्डयन मंत्रालय ने मांगा जवाब

धमकी मिलने के बाद सबसे पहले इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट (flight) में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और (IndiGo) विमान की तलाशी ली गई। विमान को एयरपोर्ट (airport) पर आइसोलेट कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी विमान को उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले भी इस तरह की धमकियां दी जा चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार अब चेन्नई (Chennai) से मुंबई वाली इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। शनिवार सुबह तकरीबन 8:40 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी डिक्लेअर कर दिया गया। इंडिगो (IndiGo) के क्रू मेंबर को फ्लाइट (flight) में एक नोट मिला जिसमें लिखा था- डू नॉट लैंड बॉम्बे…यू लैंड बॉम्‍ब ब्लास्ट। इसके बाद सनसनी मच गई। तत्‍काल सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इंडिगो (IndiGo) की इस प्‍लेन को एयरपोर्ट (airport) पर आइसोलेट करके रखा गया है।

साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि हाल फिलहाल के दिनों में किसी फ्लाइट (flight) को मिली यह तीसरी धमकी है। इससे पहले दिल्ली से बनारस जाने वाली (IndiGo) फ्लाइट को इसी तरह की धमकी मिली थी। बाद में होक्‍स कॉल साबित हुआ था। दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। अब शनिवार को चेन्नई से मुंबई जाने वाली इस फ्लाइट (flight) में इस तरीके का एक नोट मिला है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की छानबीन में जुट गई है।

Tag: #nextindiatimes #flight #IndiGo #airport

RELATED ARTICLE

close button