15.3 C
Lucknow
Tuesday, January 6, 2026

एटा में प्रेम विवाह के बाद खूनी संघर्ष, लड़के के बहनोई की चाकू से गोदकर हत्या

एटा। Etah में लव मैरिज से नाराज लड़की के पिता और भाई ने दो लोगों पर चाकुओं से हमला कर दिया और लड़के के बहनोई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस खौफनाक करतूत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के सामने GT रोड पर शव रखकर जाम लगाने की भी कोशिश की।

यह भी पढ़ें-एटा में जमीनी विवाद में चली गोलियां, एक की हालत गंभीर

पूरा मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के मानपुर कॉलोनी का है। दरअसल 10 दिन पहले लड़के और लड़की ने भागकर शादी की थी। इसके बाद दोनों परिवारों में पंचायत बैठी। अभी बातचीत शुरू ही हुई थी कि लड़की के पिता ने चाकू से लड़के के जीजा और बड़े भाई पर हमला कर दिया। एक-एक कर उनके सीने पर कई वार किए।

घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग खून से लथपथ दोनों घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जीजा को मृत घोषित कर दिया। जबकि भाई की हालत गंभीर है। मौत की सूचना मिलते ही लड़के पक्ष के लोग अस्पताल में हंगामा करने लगे। लाश को स्ट्रेचर पर लेकर मेडिकल कॉलेज के गेट पर जाने लगे, ताकि वहां प्रदर्शन कर सकें। भारी संख्या में पुलिस के जवान वहां पहुंचे। उन्हें रोकने का प्रयास किया।

जीटी रोड पर करीब 20 मिनट तक जमकर हंगामा हुआ। परिजन जबरन स्ट्रेचर पर लाश लेकर जाने लगे, जबकि पुलिस उन्हें रोकती रही। इस बीच उनका नोकझोंक भी हुई। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। तब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

(रिपोर्ट- हर्षित कुमार, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #Crime

RELATED ARTICLE

close button