37.1 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

MP में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 100 से ज्यादा घायल, कई की मौत की आशंका

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के हरदा (Harda) में मगरदा रोड स्थित बैरागढ़ रेहटा नामक जगह पर स्थित पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में मंगलवार सुबह आग लग गई। इसके बाद भयानक विस्फोट (explosion) होने लगे। ब्लास्ट (blast) इतने तेज थे कि आसपास की इमारतों को भी उन्होंने हिला दिया। कुछ इमारतों के गिरने की सूचना है।

यह भी पढ़ें-उत्तर कोरिया ने फिर से दागी मिसाइल, जापान में जारी हुआ अलर्ट

आग ने आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। पुष्टि अब तक नहीं हुई है। 100 के लगभग घायल बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने हरदा (Harda blast) ब्लास्ट को लेकर आपात बैठक बुलाई। साथ ही मंत्री उदय प्रताप सिंह के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को हरदा (Harda) रवाना होने के निर्देश दिए हैं।

Harda हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। फायर ब्रिगेड भी आग बुझाने के लिए पहुंच गई। ब्लास्ट (blast) होने का सिलसिला थम नहीं रहा, जिससे राहत एवं बचाव कार्य (rescue operation) प्रभावित हो रहे हैं। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल (hospital) पहुंचाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने के समय 30 से अधिक मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। घायलों और मृतकों में बच्चों और महिलाओं के होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह पटाखा फैक्ट्री राजू अग्रवाल की है। ब्लास्ट (blast) इतने भीषण थे कि आसपास के मकान गिर गए।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा (Harda) की घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा (Harda) जाने के निर्देश दिए हैं। भोपाल और इंदौर के मेडिकल कॉलेजों (medical college) के साथ-साथ एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। साथ ही इंदौर और भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है। राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #Harda #blast #factory

RELATED ARTICLE

close button