30.9 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

भाजपा का संकल्प पत्र जारी, 3 करोड़ घर समेत जानें इस बार क्‍या है खास

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए बीजेपी (BJP) ने अपना घोषणा पत्र (manifesto) जारी कर दिया है। भाजपा (BJP) अपने चुनाव घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी करती है। घोषणा पत्र (manifesto) जारी करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-PDM गठबंधन ने 7 सीटों पर प्रत्याशी किए घोषित, जानें किन्हें मिला टिकट

बीजेपी (BJP) ने अपने घोषणा पत्र (manifesto) में युवा, किसानों, महिलाओं आदि के कल्‍याण के लिए कार्यक्रम चलाने की बात कही है। मछुआरों के लिए बीमा की सुविधा उपलब्‍ध कराने और श्रीअन्‍न (मोटे अनाज) को सुपरफूड के तौर पर विकस‍ित करने का भी वादा किया गया है। एकलव्‍य स्‍कूल खोलने का भी वादा किया गया है। साथ ही एससी/एसटी (SC/ST) और ओबीसी के कल्‍याण के लिए काम करने का भी वादा किया गया है।

इस घोषणा पत्र (manifesto) में बीजेपी ‘GYAN’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति पर फोकस किया है। बीजेपी (BJP) के घोषणा पत्र (manifesto) की थीम है ‘बीजेपी का संकल्प, मोदी की गारंटी’। बीजेपी (BJP) ने सत्‍ता में वापसी होने पर देश में न्याय संहिता को लागू करने का वादा किया है। साथ ही ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर काम जारी होने की भी बात कही गई है।

घोषणा पत्र (manifesto) में रेलवे को लेकर भी वादे किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि ट्रेनों में वेटिंग लिस्‍ट की समस्‍या को समाप्‍त किया जाएगा। साथ ही नार्थ ईस्ट में बुलेट ट्रेन पर काम चलने की भी बात कही गई है। 5जी विस्तार और 6जी का विकास, उर्जा में आत्मनिर्भर बनने का भी वादा किया गया है। लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha election) के संकल्प पत्र के विमोचन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने इन चार वर्गों से एक-एक व्यक्ति को ये संकल्प पत्र (manifesto) सौंपा।

Tag: #nextindiatimes #manifesto #BJP #election

RELATED ARTICLE

close button