28.9 C
Lucknow
Sunday, July 13, 2025

चुनाव के बीच मेदिनीपुर में फंदे से लटकी मिली BJP कार्यकर्ता की लाश

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण के लिए तीन सीटों पर मतदान जारी है। आज 13 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसी बीच मतदान से पहले पूर्व मेदिनीपुर (Medinipur) जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बीजेपी (BJP) के एक कार्यकर्ता की फंदे से लटकी लाश (dead body) बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें-चुनाव प्रचार के दौरान BJP प्रत्याशी ने महिला को किया Kiss, तस्वीरें वायरल

बीजेपी कार्यकर्ता (BJP worker) की लाश मिलने के बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बवाल मच गया है। आपको बता दें कि मृतक बीजेपी कार्यकर्ता (BJP worker) की पहचान दीनबंधु मड्या के तौर पर हुई है। वह मोयना गांव का रहने वाला था। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। हत्या का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं (TMC workers) पर लगा है।

बीजेपी नेताओं (BJP leader) ने कहा कि दीनबंधु की हत्या से पहले बुधवार को अगवा कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि गुरुवार देर रात उसकी लाश मिली। इस घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP worker) में काफी नाराजगी है। हालांकि तृणमूल ने आरोपों को खारिज किया है। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए आज देश भर में दूसरे चरण के मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो चुके है। जो शाम 6 बजे तक चलेगा। उत्तर बंगाल (North Bengal) की तीन और सीटों दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट के लिए वोट डाले जा रहे हैं। बता दें पहले चरण में हुईं हिंसा को देखते हुए सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। जहां केंद्रीय बलों के जवानों और राज्य पुलिस के 272 कर्मियों की मुस्तैदी हैं।

Tag: #nextindiatimes #LokSabha #election #BJP

RELATED ARTICLE

close button