38.7 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर BJP ने उठाए सवाल, कहा-‘बदला लेने के लिए बनाया निशाना’

नई दिल्ली। बीजेपी ने हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय शेयर बाजारों (stock market) की अखंडता पर सवाल उठाने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है। भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि हिंडनबर्ग (Hindenburg) रिपोर्ट बिना किसी विश्वसनीयता के जारी की गई है। यह सामान्य शूट एंड स्टूल किट जैसी है।

यह भी पढ़ें-हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर AAP ने केंद्र को घेरा, कहा-‘अदाणी-SEBI की सांठगांठ…’

आगे भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कारण बताओ नोटिस का बदला लेने के लिए हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने सेबी (SEBI) को निशाना बनाया है। साथ ही नोटिस से ध्यान भटकाने और झूठी कहानी गढ़ने का प्रयास किया है। केसवन ने कहा कि- जुलाई में सेबी प्रमुख ने हिंडनबर्ग (Hindenburg) को नोटिस जारी किया था। इसमें उनसे शेयर बाजार (stock market) के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर जवाब मांगा गया था। इसके एक महीने बाद हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में एक निराधार रिपोर्ट जारी की।

उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना ग्रेग चैपल से करते हुए कहा कि हिंडनबर्ग (Hindenburg) रिपोर्ट का सहारा लेकर कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया हिट एंड रन की तरह काम कर रहा है। वह हमारे शेयर बाजार (stock market) और नियामकों को बदनाम करने और वित्तीय प्रणाली को अस्थिर करने के लिए यह सब कर रहा है। उन्होंने अदाणी समूह की जांच को लेकर 2023 में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सेबी को दिए गए आदेश का भी जिक्र किया।

उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना ग्रेग चैपल से करते हुए कहा कि हिंडनबर्ग (Hindenburg) रिपोर्ट का सहारा लेकर कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन इंडिया हिट एंड रन की तरह काम कर रहा है। वह हमारे शेयर बाजार (stock market) और नियामकों को बदनाम करने और वित्तीय प्रणाली को अस्थिर करने के लिए यह सब कर रहा है। उन्होंने अदाणी समूह की जांच को लेकर 2023 में सुप्रीम कोर्ट की ओर से सेबी को दिए गए आदेश का भी जिक्र किया।

Tag: #nextindiatimes #Hindenburg #BJP #SEBI

RELATED ARTICLE

close button