22.5 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस किया पेश

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। संसद (Parliament) के बजट सत्र (budget session) का आज चौथा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे। लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया कि चीनी सैनिक भारतीय जमीन पर मौजूद हैं। इसके बाद BJP सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की मांग की है। दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी है।

यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गरजे राहुल गांधी, बोले- ‘नया कुछ नहीं था’

निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने भाषण में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया। गोड्डा के BJP सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने ‘न केवल बेशर्मी से अपने भाषण में ऐतिहासिक और वास्तविक तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा बल्कि हमारे देश का उपहास करने और हमारे गणराज्य की प्रतिष्ठा को कम करने का भी प्रयास किया’। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

रिजिजू ने सोमवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन के प्रवक्ता से भी ज्यादा पड़ोसी देश की तारीफ की। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सदन के अंदर जो बातें की हैं, उन्हें सत्यापित करना चाहिए अन्यथा आसान को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सदन के भीतर चीन के प्रवक्ता से भी ज्यादा चीन की तारीफ की है। रिजिजू ने दावा किया कि भारत की संसद के अंदर उन्हें जिस तरह से चीन का गुणगान किया ऐसा मैंने कभी नहीं सुना था। चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस (Congress) सांसद शशिकांत सेंथिल ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के भविष्य के दृष्टिकोण सामने रखा है और देश का युवा यही चाहता है। निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल ने कहा कि यह सपनों का नहीं, संघर्ष का भारत बनता जा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #BJP

RELATED ARTICLE

close button