31 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

टिकट कटने पर मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं BJP सांसद संघमित्रा मौर्य!

Print Friendly, PDF & Email

बदायूं। बदायूं (Badaun) क्लब मैदान में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के पहुंचने से कुछ देर पहले सांसद संघमित्रा मौर्य (Sanghamitra Maurya) अचानक रोने लगीं। इसका कारण अभी पता नहीं चला है। कुछ मिनट बाद वह सामान्य हुईं, तब तक मुख्यमंत्री (Chief Minister) भी आ चुके थे।

यह भी पढ़ें-चुनाव मैदान में उतरीं लालू की बेटी रोहिणी आचार्य, बोलीं बड़ी बात

बता दें सांसद संघमित्रा मौर्य (Sanghamitra Maurya) स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं। इस बार भाजपा (BJP) ने उनका ट‍िकट काटकर दुर्विजय शाक्य को प्रत्याशी बनाया है। हालांकि मंच पर भावुक होने को लेकर संघमित्रा (Sanghamitra Maurya) ने बताया क‍ि उनके पास गुलाब देवी (Gulab Devi) बैठी थीं। वह राजा दशरथ की कहानी बहुत भावुक तरीके से सुना रही थीं, वही सुनकर आंख नम हो गई थीं और कोई बात नहीं थी।

सीएम योगी (Yogi Adityanath) के आने से पहले सासंद संघमित्रा (Sanghamitra Maurya) के रोने का यह वीडियो सामने आने के बाद तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं। चर्चा का दौर शुरू होना भी लाजिमी है। चर्चा है कि सासंद संघमित्रा (Sanghamitra Maurya) शायद बदायूं (Badaun) लोकसभा क्षेत्र से टिकट कटने से आहत हैं, इसीलिए वह अपने आंसू नहीं रोक सकीं और मंच पर ही उनके आंसुओं का सैलाब आ गया।

जब उनसे (Sanghamitra Maurya) पूछा गया कि क्‍या टिकट न देने की वजह से ऐसा हुआ तो उन्‍होंने कहा, यह गलत है। जहां तक बात है टिकट को लेकर ऐसा होता तो पहले दिन जब लोकसभा प्रत्‍याशी बदायूं (Badaun) आए तो मैं उनके साथ बरेली से बदायूं (Badaun) न आती, सारे दिन उनके साथ नहीं रहती। जिस तरह से मैं हृदय की गहराई से उनके साथ लगी हुई हूं वैसा नहीं करती। इसका टिकट न मिलने से कोई संबंध नहीं है।

Tag: #nextindiatimes #Badaun #SanghamitraMaurya

RELATED ARTICLE