40.5 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

यूपी रोडवेज की बस को बीजेपी विधायक ने लगाया धक्का, वीडियो वायरल

एटा। एटा (Etah) में भाजपा विधायक ने रोडवेज बस को धक्का लगाया। धक्का प्लेट बस बीच सड़क बिगड़ी गई थी। इससे एक किलोमीटर लंबा का जाम लग गया था। एटा सदर BJP विधायक विपिन वर्मा डेविड ने अनुबंधित रोडवेज बस (roadways bus) को धक्का लगाकर स्टार्ट करवाया। कासगंज (Kasganj) डिपो की अनुबंधित बस आगरा रोड पर खराब हो जाने की वजह से जाम लग गया था।

यह भी पढ़ें-एटा में महिला ने तीन युवकों को बेल्ट से जमकर पीटा, वीडियो वायरल

सदर विधायक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बस को धक्का लगाकर स्टार्ट करवाया। विधायक विपिन वर्मा डेविड आगरा रोड से आ रहे थे। गांव बसुंधरा के पास खराब खड़ी रोडवेज बस (roadways bus) देख कर BJP विधायक गाड़ी से उतरे और पार्टी कार्यकर्ताओं व सुरक्षाकर्मियों (security) के साथ मिलकर बस को धक्का लगाने लगे। जिसके बाद दूसरे लोग भी उनके साथ जुड़ते चले गए और बस को धक्का लगाने लगे।

जिसके बाद बस (roadways bus) आगे की ओर बढ़ी और उन्होंने बस को धक्का लगाते हुए साइड में लगवा दिया, जिसके बाद जाम खुला और गाड़ियां आगे बढ़ सकीं और जाम खुल गया। सदर BJP विधायक विपिन वर्मा जब बस को धक्का लगा रहे थे, तभी वहां मौजूद किसी शख्स ने उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया (social media) पर वायरल कर दिया। जिसके बाद इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।

ये घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है जब BJP विधायक विपिन वर्मा अपने परिवार के साथ आगरा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। लोग BJP विधायक के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि एक जनप्रतिनिधि को ऐसा ही होना चाहिए और हमेशा जनता की मदद के लिए आगे रहना चाहिए।

(रिपोर्ट-हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #etah #BJP #roadwaysbus

RELATED ARTICLE

close button