24.6 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

‘गलत करने वालों के साथ भाजपा’, बृजभूषण सिंह पर कांग्रेस का पलटवार

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) के कांग्रेस (Congress) में शामिल होने के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) ने हमला बोला। अब बृज भूषण सिंह (Brijbhushan Singh) के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।

यह भी पढ़ें-विनेश-बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने पर भड़के बृजभूषण सिंह, बोले ये बात…

दरअसल बृज भूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) ने कहा था कि पहलवानों का विरोध कांग्रेस (Congress) की राजनीति से प्रेरित था। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा, जो भी गलत करता है, भाजपा उनके साथ खड़ी है और बृज भूषण भाजपा के साथ हैं। जिनके साथ अन्याय होता है, कांग्रेस (Congress) उनके लिए लड़ती है और उनकी आवाज उठाती है और भविष्य में भी उठाएगी और इसीलिए वे भी कांग्रेस की तरह हैं।

पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने कहा, बृज भूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) के खिलाफ छह खिलाड़ियों ने एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी। क्या आपने देखा है कि उन पर किन धाराओं का आरोप लगाया गया था? उनकी इस तरह बोलने की हिम्मत कैसे हुई? हमें गर्व है कि हम अपनी बेटियों के साथ खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे।

उधर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि ये तो होना ही था। पूरा देश जानता है कि ये पूरा विरोध कांग्रेस (Congress) के इशारे पर हो रहा था और इसका मास्टरमाइंड दीपेंद्र हुड्डा परिवार था। इस विरोध की नींव उस दिन रखी गई थी, जब हमारे प्रधानमंत्री ने बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Singh) की तारीफ करते हुए कहा था कि कुश्ती सुरक्षित हाथों में है।

Tag: #nextindiatimes #Congress #BrijBhushanSingh #VineshPhogat

RELATED ARTICLE

close button