नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। केजरीवाल का आरोप है कि दिल्ली में BJP गुपचुप तरीके से वोट (voters) कटवा रही है। उन्होंने कहा कि शाहदरा विधानसभा में एक महीने में पिछले एक महीने में भाजपा ने 11 हजार 18 वोट कटाने की एप्लीकेशन (applications) दी है। यह सिलसिला जारी है। 1000-500 वोट कटवाने की एप्लीकेशन देते हैं।
यह भी पढ़ें-‘भगवा मत पहनो, पोछ डालो तिलक और..’, बांग्लादेशी हिंदुओं को इस्कॉन की सलाह
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि भाजपा ने अपने लेटरहेड पर वोट काटने का आवेदन दिया है। पिछले 1-1.5 महीने में उन्होंने 11,000 लोगों के वोट (voters) काटने का आवेदन दिया है और वो प्रक्रिया चल रही है। आवेदनों में कहा गया है कि ये 11,018 लोग या तो कहीं और चले गए हैं या उनकी मौत हो गई है। हमने 500 को रैंडम तरीके से चेक किया। इन 500 में से 372 लोग वहीं (अपने पते पर) रह रहे थे। वो कहीं और नहीं गए। यानी उनकी 75% लिस्ट गड़बड़ है।
आगे केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि जब हमने पता किया तो पता चला कि इनमें से ज़्यादातर वोटर (voters) आप के वोटर निकले। अगर एक विधानसभा क्षेत्र से 6% वोट कटते हैं तो चुनाव कराने का क्या मतलब है? एक लाख 86 हजार के करीब वोट हैं, BJP इनमें से 11 हजार के लगभग वोट कटवाने की एप्लीकेशन दे चुकी है। अभी पता नहीं कितनी एप्लीकेशन आएगी।

पूर्व सीएम Arvind Kejriwal ने कहा कि चुनाव आयोग की भूमिका इसमें संदिग्ध है। जिनको हटाने की एप्लीकेशन आती है उनकी लिस्ट को आयोग की वेबसाइट पर डालना होता है लेकिन वहां कुछ नहीं है। केवल 487 एप्लीकेशन दिख रही है, जिसमें वोटर (voters) को हटाने की एप्लीकेशन हैं जबकि चुनाव आयोग इन पर कार्रवाई कर चुका है। चुनाव आयोग चोरी-छिपे BJP की एप्लिकेशन पर काम कर रहा है। 14 विधानसभा में जनकपुरी विधानसभा से भाजपा की ओर से 6 हजार के करीब वोटर को हटाने की एप्लीकेशन आई है।
Tag: #nextindiatimes #voters #ArvindKejriwal #BJP