39.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

डुमरियागंज लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी जगदंबिका पाल ने किया नामांकन

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले की डुमरियागंज (Dumariyaganj) लोकसभा 60 सीट से भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने आज नामांकन (nomination) कर दिया है। जगदंबिका पाल के नामांकन के दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर: गांव मे घुस गया तेंदुआ, कई लोगों को किया घायल

भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) ने जिलाधिकारी कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल किया। उनके साथ बांसी विधानसभा के विधायक जय प्रताप सिंह और भारी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर उनके समर्थक मौजूद रहे। आपको बता दें कि भाजपा ने मौजूदा सांसद जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) को डुमरियागंज (Dumariyaganj) लोकसभा सीट (Domariyaganj Loksabha) से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

गौरतलब है कि लोकसभा 2019 के चुनाव में डुमरियागंज (Dumariyaganj) लोकसभा सीट से भाजपा ने जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) को उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने बसपा से चुनाव लड़ रहे आफताब आलम को 105321 वोटों से हराया था। वहीं जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) को 492253 वोट मिले थे। बता दें सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

डुमरियागंज (Dumariyaganj)लोकसभा क्षेत्र सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले के भू-भाग को कवर करता है। इस लोकसभा क्षेत्र में डुमरियागंज, शोहरतगढ़, कपिलवस्‍तु, बांसी, इटवा विधानसभाएं आती हैं। यहां से पहले सांसद केडी मालवीय रहे थे। वहीं वर्तमान सांसद यहां से भाजपा के जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) हैं। उन्होंने बसपा के आफताब आलम को हराया था।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Dumariyaganj #JagdambikaPal #nomination

RELATED ARTICLE

close button