31 C
Lucknow
Saturday, September 7, 2024

26/11 की 15वीं बरसी पर बीजेपी का कांग्रेस पर वार, लगाया बड़ा आरोप

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। मुंबई पर हुए 26/11 आतंकी हमले की 15वीं बरसी पर आज पूरा देश बलिदानियों को श्रद्धांजलि दे रहा है। उस भयावह आतंकी हमले को याद करते हुए भाजपा ने तत्कालीन यूपीए सरकार, तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें- 26/11 मुंबई हमले की 15वीं बरसी आज, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद को सतत पालने का काम किया है। जबकि, मोदी सरकार ने आतंकवाद की जड़ पर प्रहार किया है। इसी का परिणाम है कि आज आतंकी संगठन कश्मीर के अलावा भारत के अन्य शहरों में आतंकी वारदातें करने में डरे हुए हैं। मुंबई से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने 26/11 के भयावह आतंकी हमले को याद करते हुए कहा कि 26/11 को हुए आतंकी हमले से पहले संसद में तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने स्वयं कहा था कि इस तरह की खुफिया जानकारी भारत सरकार के पास थी कि सागर तट से भारत के किसी बड़े महानगर में आतंकी हमला हो सकता है। लेकिन, इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त नहीं किया गया और 26/11 के हमले में सैकड़ो निर्दोष भारतीय और वैश्विक नागरिकों का नरसंहार हुआ।

भाजपा प्रवक्ता ने मुंबई पर हुए उस आतंकी हमले का कठोर जवाब पकिस्तान को नहीं देने का आरोप लगाते हुए यह भी दावा किया कि उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से एयरफोर्स के तत्कालीन चीफ ने पूछा भी था कि कराची के जिस कमांड सेंटर से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को कमांड दिया जा रहा था, भारतीय वायु सेना पाकिस्तान के कराची स्थित उस कमांड सेंटर पर हमला कर सकती है। लेकिन, उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी।

उन्होंने आगे कहा कि बहुत सारे आतंकवादियों की जिस तरह से अज्ञात लोग पाकिस्तान और कनाडा में हत्या कर रहे हैं और पाकिस्तान की सरकार एवं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उन हत्याओं का आरोप भारत की खुफिया एजेंसी पर लगा रही है, उससे भी यह साफ दिख रहा है कि आतंकवादी चाहे पाकिस्तान में बैठा हो या कनाडा में बैठा हो, उसको भारत की एजेंसियो से डर लगने लगा है। जिसके कारण कश्मीर के अलावा अन्य किसी स्थान पर आतंकी कार्रवाई करने से आतंकी घबराते हैं।

Tag: #nextindiatimes #BJP #mumbaiattack #congress

RELATED ARTICLE

close button