इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए चुनाव में सरकार बनाने के लिए जरूरी सीटों की आंकड़ों दूर दलों की जोड़तोड़ की कोशिशें आखिरकार सफल होती दिख रही हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेताओं ने मंगलवार देर रात राजधानी इस्लामाबाद में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पत्ते खोले।
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान चुनाव में चौंकाने वाले रुझान, जीत रहा ये दिग्गज नेता
इन नेताओं ने कहा कि अगले प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) होंगे। दोनों पार्टियां मिलकर आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) केंद्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं। दोनों प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं ने पुष्टि की कि वे “राष्ट्रीय हित में” सरकार बनाने के लिए एक बार फिर साथ आएंगे।
पीपीपी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) जरदारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के पास अब पूरी संख्या है और हम अगली सरकार बनाने की स्थिति में हैं।” बिलावल (Bilawal Bhutto) ने कहा कि शहबाज (Shahbaz Sharif) अगले प्रधानमंत्री होंगे और जरदारी राष्ट्रपति पद के लिए दोनों पार्टियों के संयुक्त उम्मीदवार होंगे।
उन्होंने कहा कि देश को मौजूदा संकट से बाहर निकालने के लिए दोनों पार्टियां अगली सरकार बनाएंगी। सीनेट अध्यक्ष के रूप में पीएमएल-एन (PML-N) नेता इशाक डार के नामांकन के संबंध में एक सवाल पर बिलावल (Bilawal Bhutto) ने जवाब दिया कि इसकी घोषणा बाद में की जाएगी। आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) ने कहा कि वह लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनका संघर्ष “आपके, पाकिस्तान और आने वाली पीढ़ियों” के लिए है।
Tag: #nextindiatimes #PPP #ShahbazSharif #pakistan