29.5 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

Bigg Boss: अनिल कपूर की फटकार के बाद घर से बेघर हुईं चंद्रिका दीक्षित

मुंबई। Bigg Boss OTT 3 इस वक्त काफी चर्चा बटोर रहा है। वीकेंड का वार में बिग बॉस से एक और एलिमिनेशन (elimination) हो गया है। इस बार एलिमिनेशन में एक चौंका देने वाला नाम सामने आया। दरअसल बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी 3 से बड़ापाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) को कम वोट मिलने की वजह से वो घर से बेघर हो गई हैं।

यह भी पढ़ें-बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर ‘श्रीकांत’ मचाएगी धूम, जानें कब होगी रिलीज

बता दें जब चंद्रिका (Chandrika Dixit) ने बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी 3 में प्रवेश किया तो उनका लक्ष्य बाहर अपनी विवादास्पद छवि को बदलना था लेकिन बिग बॉस (Bigg Boss) में भी उनकी यात्रा ऐसी ही रही। इसके बाद से घर में वो पाखंडी और नाटक करने वाली के रुप में जानी जाने लगीं। हाल ही में हुए वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) में वो विशाल पांडे और कृतिका मलिक मामले में अपने ऊपर लगे आरोपों का सामना करती नजर आईं। जिसके बाद अनिल कपूर ने उनको घर में नकारात्मकता फैलाने के अलावा साईं केतन राव के बारे में गलत छवि बनाने के लिए भी फटकार लगाई।

‘बड़ापाव गर्ल’ के नाम से मशहूर चंद्रिका (Chandrika Dixit) पहले फुलटाइम काम करती थीं। लेकिन कोविड-19 महामारी के दौरान जब उनके बेटे की तबीयत बिगड़ गई तो चंद्रिका व उनके पति यश गेरा को अपनी नौकरी छोड़नी पड़ी और दोनों ने बेटे की देखभाल करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों ने दिल्ली (Delhi) में बड़ापाव का स्टॉल लगाया। चंद्रिका (Chandrika Dixit) और उनके पति का मुंबई स्टाइल में बड़ा पाव बेचने का आइडिया इतना शानदार था कि लोगों की जमकर भीड़ उमड़ने लगी और तब से चंद्रिका बड़ापाव गर्ल के नाम से जानी जाने लगीं।

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss) में शामिल होने से पहले चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) ने अपने वड़ा पाव कार्ट को लेकर दिल्ली नगर निगम के साथ अपने विवाद के बारे में भी बात की थी। एक इंटरव्यू में चंद्रिका (Chandrika Dixit) ने कहा था, ”ऐसा नहीं था कि दिल्ली में मेरा ही एकमात्र ठेला था! मैं कुछ भी गलत बर्दाश्त नहीं कर सकती। जब मेरी गाड़ी को कई बार उठा लेने की धमकी दी गई, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी और अपनी क्षमता से कार्रवाई की। अब तो सब ठीक है।

Tag: #nextindiatimes #BiggBoss #ChandrikaDixit

RELATED ARTICLE

close button