मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को अपना विजेता मिल गया। सलमान खान (Salman Khan) के शो का ग्रैंड फिनाले खत्म हो चुका है। करणवीर मेहरा (Karanvir Mehra) ने ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। विवियन डिसेना पहले रनरअप बने और रजत दलाल दूसरे रनरअप बने।
यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18 के पहले दिन ही इस चीज को लेकर मचा घमासान, जमकर हुई बहस
सलमान खान (Salman Khan) ने विजेता का एलान कर दिया है। करणवीर मेहरा (Karanvir Mehra) और विवियन डिसेना के बीच ट्रॉफी की जंग हो रही थी। करणवीर ने आखिरकार अब विवियन को हराकर शो की ट्रॉफी जीत ली है। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के विजेता करणवीर मेहरा बने हैं। विजेता को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली।
ग्रैंड फिनाले के दौरान, रजत दलाल तीसरे नंबर पर बाहर हो गए, जबकि अविनाश मिश्रा और चुम दरांग चौथे और पांचवें नंबर पर बाहर हो गए। ईशा सिंह फाइनलिस्ट में बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं। अविनाश मिश्रा के बेघर होने के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी तारीफ की और उन्हें सबसे ‘वर्सेटाइल’ कंटेस्टेंट बताया। सलमान अविनाश से कहते हैं, ”तुम्हें इतना काम मिलेगा कि तुम्हें अपना समय मैनेज करना पड़ेगा।”
लोग करण (Karanvir Mehra) की जीत से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। तो क्या ये मान लेना सही होगा कि मेकर्स जान-बूझकर किसी को जीताते हैं? क्योंकि अब ये सवाल लगातार हर साल उनपर उठ रहा है। शुरुआत से ही वोटिंग के हिसाब से करण एक बार भी टॉप पर नहीं थे। यहां तक की उनकी जीत के बाद के लोगों के रिएक्शन भी काफी कुछ बयां कर रहे हैं। इस बार के (Bigg Boss 18) विनर पर भी सवाल उठ रहे हैं लेकिन सबसे बड़ा सवाल है शो पर।
Tag: #nextindiatimes #KaranvirMehra #BiggBoss18