23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

CM केजरीवाल को बड़ा झटका, 8 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कथित शराब घोटाले (liquor scam) से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने उनकी न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक और बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें-केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, AAP बोली-‘सत्यमेव जयते’

इसके अलावा कोर्ट ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत (judicial custody) भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की हिरासत गुरुवार यानी आज 25 जुलाई को खत्म हो रही थी। CBI ने 55 वर्षीय आम आदमी पार्टी प्रमुख को 26 जून को गिरफ्तार किया था। उन्हें आज तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) फिलहाल CBI और ED के मामलों में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें 21 मार्च को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में और 26 जून को सीबीआई (CBI) ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था। दरअसल कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई (CBI) ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर ‘मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक’ होने का आरोप लगाया है। एजेंसी ने दावा किया कि आप के पूर्व मीडिया प्रभारी और केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के करीबी विजय नायर कई शराब उत्पादकों और व्यापारियों के संपर्क में थे।

इसके अलावा सीबीआई (CBI) ने आरोप लगाया था कि जून 2021 से जनवरी 2022 तक हवाला चैनलों के माध्यम से गोवा राज्य में 44.45 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए और AAP के विधानसभा चुनाव अभियान में इस्तेमाल किए गए। यह AAP को मिले 100 करोड़ रुपये की रिश्वत में से एक था, जैसा कि पिछली सीबीआई (CBI) चार्जशीट में बताया गया है।

Tag: #nextindiatimes #CBI #AAP #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button