सुल्तानपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को सुल्तानपुर की एमपीएमएलए कोर्ट (MP-MLA court) में पेश हुए। सोमवार को उनके अधिवक्ता की ओर से आत्मसमर्पण व जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल की गई। इस पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें-सुल्तानपुर कोर्ट में कल पेश होंगे राहुल गांधी, मानहानि मामले पर होगी सुनवाई
बता दें कि आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमहट हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सड़क मार्ग से सुबह 10:20 बजे कोर्ट पहुंचे। कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी जिला सहकारी बैंक (District Cooperative Bank) के पूर्व अध्यक्ष विजय मिश्र ने चार अगस्त 2018 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया था। विजय मिश्र का आरोप है कि 15 जुलाई 2018 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे उनकी भावनाएं आहत हुई थीं।
दरअसल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने साल 2018 में बेंगलुरु की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर हमला बोलते हुए कथित तौर पर उन्हें ‘हत्यारा’ कह दिया था। परिवादी के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने परिवादी व अन्य गवाहों का बयान दर्ज करने के बाद 27 नवंबर 2023 को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को तलब करने का आदेश दिया था।

सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अधिवक्ता केपी शुक्ल ने आत्मसमर्पण व जमानत अर्जी के साथ ही मौका अर्जी देकर कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) में शामिल होने के कारण राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोर्ट में हाजिर नहीं हो सकते हैं। उन्होंने मामले में मंगलवार को सुनवाई करने का अनुरोध किया। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट (MP-MLA Special Court) के मजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए मंगलवार की तिथि नियत की थी।
Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #AmitShah #court