25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को बड़ी राहत, इस केस में मिली जमानत

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Court) से आज आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी अमानतुल्लाह (Amanatullah Khan) को 15,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत (bail)दे दी है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली मेयर चुनाव स्थगित, एमसीडी में AAP और BJP पार्षदों के बीच हंगामा

ED ने हाल ही में दिल्ली वक्फ बोर्ड (Waqf Board) में नियुक्ति और उनकी संपत्तियों को पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में पेश नहीं होने और जांच में शामिल नहीं होने के लिए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अमानतुल्लाह (Amanatullah Khan) को जमानत दे दी। राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने के बाद AAP विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं।

कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering case) से जुड़े इस मामले की अगली सुनवाई 9 मई को होने वाली है। बता दें कि अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से विधायक हैं। अक्सर ही विवादों में रहने वाले अमानतुल्लाह (Amanatullah Khan) ने 2015 और 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में ओखला सीट से चुनाव जीता।

ईडी (ED) ने हाल ही में दिल्ली वक्फ बोर्ड (Waqf Board) में नियुक्ति और उनकी संपत्तियों को पट्टे पर देने में कथित अनियमततायें पाई थी जिसके बाद इस मामले में अमानतुल्लाह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। तब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने लोक जन शक्ति पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें करारी शिकस्त मिली थी।

Tag: #nextindiatimes #AmanatullahKhan#AAP

RELATED ARTICLE

close button