नई दिल्ली। भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) को बड़ा झटका लगा है। नाडा (NADA) ने डोप टेस्ट (dope test) के सैंपल नहीं देने की वजह से बजरंग को सस्पेंड कर दिया है। अब इस वजह से बजरंग (Bajrang Punia) का इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने का सपना चकनाचूर हो सकता है।
यह भी पढ़ें-अब साक्षी-बजरंग समेत दिग्गज पहलवानों के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन, लगे ये आरोप
दरअसल बजरंग (Bajrang Punia) ने सोनीपत में आयोजित ट्रायल के दौरान अपने यूरिन सैंपल (sample) देने से इनकार कर दिया था, जब वह रोहित कुमार से हार गए थे और परिसर से बाहर चले गए थे। वहीं अब पूनिया (Bajrang Punia) का भी इस पर रिएक्शन आया है। उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी NADA को सैंपल देने से मना नहीं किया था।
बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने बाहर होने के बाद गुस्से में यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र छोड़ दिया। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के अधिकारियों ने पूनिया से डोप टेस्ट (dope test) के लिए नमूना लेने की कोशिश की लेकिन वह तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले से भी पीछे नहीं रहे। पुनिया (Bajrang Punia) ने ट्रायल की तैयारी के लिए रूस में प्रशिक्षण लिया था, जो आईओए तदर्थ पैनल द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) तब तक किसी भी टूर्नामेंट या ट्रायल में भाग नहीं ले पाएंगे, जब तक उनका (NADA) निलंबन नहीं हट जाता और अगर सुनवाई के दौरान आरोप बरकरार रहे तो उन्हें ओलंपिक के लिए आगामी ट्रायल में भाग लेने से भी रोका जा सकता है। हालांकि भारत में क्वालीफिकेशन मैच हारने के बावजूद, बजरंग (Bajrang Punia) को 65 किग्रा वर्ग के विजेता को चुनौती देने के लिए 31 मई को विश्व क्वालीफायर में ट्रायल के लिए आमंत्रित किया जा सकता है क्योंकि वह टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता थे।
Tag: #nextindiatimes #NADA #BajrangPunia