26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ में बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर; एक जवान शहीद

Print Friendly, PDF & Email

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले के अंतर्गत महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कुतुल में शनिवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ (encounter) में नक्सलियों (Naxalites) को भारी नुकसान हुआ है। सुरक्षाकर्मियों ने 8 नक्सलियों (Naxalites) को मार गिराया है। एक जवान शहीद हुआ है और दो जवान घायल हैं।

यह भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्‍सली ढेर

हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जवानों ने नक्सली (Naxalites) ठिकाने को घेर लिया है और मुठभेड़ (encounter) जारी है। नक्सलियों (Naxalites) के मारे जाने की संख्या बढ़ने की आशंका है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ (encounter) की पुष्टि करते हुए बताया कि 12 जून से इस इलाके में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और दंतेवाड़ा जिले के डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन बल द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर मुठभेड़ (encounter) चल रही है। फिलहाल जवानों के लौटने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी। पुलिस (police) को कुतुल, फरसबेड़ा, कोडतामेटा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों (Naxalites) की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद बस्तर संभाग के जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर से करीब 1400 डीआरजी और एसटीएफ के जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।

गौरतलब है कि जवान पिछले 3 दिनों से नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ ऑपरेशन (operation) चला रहे हैं। एक दिन पहले 14 जून को जवानों की संयुक्त टीम के साथ दिन भर रुक-रुक कर फायरिंग हुई थी। 15 जून की सुबह से फिर मुठभेड़ (encounter) जारी है। नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में शनिवार की सुबह से सुरक्षा बल और नक्सलियों (Naxalites) के मध्य मुठभेड़ चल रही है। पुलिस (police) ने कहा कि मुठभेड़ में नक्सलियों को काफी नुकसान पहुंचा है।

Tag: #nextindiatimes #Naxalites #encounter

RELATED ARTICLE

close button