29.5 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, UP समेत कई राज्यों से हटाए गृह सचिव

डेस्क। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) से पहले भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छह राज्यों के गृह सचिवों (Home Secretary) को उनके पद से हटा दिया है। इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड (Uttarakhand) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-आचार संहिता लागू होने से अटक गई यूपी की ये भर्तियां, जानें कब होंगी परीक्षाएं

इनके अलावा आयोग (Election Commission) ने इन राज्यों के कई और अधिकारियों को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। पश्चिम बंगाल के डीजीपी (DGP) राजीव कुमार को भी उनके पद से हटा दिया गया है। इसके अलावा बृहन्मुंबई (Brihanmumbai) कमिश्नर इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को भी उनके पद से हटा दिया गया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की है।

साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है। वहीं चुनाव आयोग ने बृहन्मुंबई (Brihanmumbai) नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्तों, उपायुक्तों को हटाने का आदेश दिए।

मिजोरम और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। आयोग (Election Commission) ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करें, जो तीन साल पूरे कर चुके हैं या अपने गृह जिलों में हैं। आयोग (Election Commission) ने बीएमसी और अतिरिक्त/उपायुक्तों को आज शाम 6 बजे तक रिपोर्ट करने के निर्देश के साथ ट्रांसफर करने का निर्देश दिया।

Tag: #nextindiatimes #ElectionCommission #HomeSecretary

RELATED ARTICLE

close button