25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने टिकट विवाद पर खोल दी BJP की पोल

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने लोकसभा चुनाव में बंगाल के आसनसोल (Asansol) से चुनाव न लड़ने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। लोकसभा चुनाव में BJP ने पवन सिंह (Pawan Singh) को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने टिकट (ticket) लौटा दिया था।

यह भी पढ़ें-बागी हुए भोजपुरी स्टार पवन सिंह को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने आखिरकार चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) में उन्होंने पश्चिम बंगाल की आसनसोल (Asansol) सीट से चुनाव क्यों नहीं लड़ा। पवन सिंह ने बताया है कि वो खुद आसनसोल (Asansol) से चुनाव लड़ने को तैयार थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के दबाव में ही उन्होंने टिकट (ticket) वापस किया था।

पवन सिंह (Pawan Singh) ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने आसनसोल (Asansol) से चुनाव लड़ने के लिए हामी भरी थी और बीजेपी (BJP) ने उन्हें टिकट भी दे दिया था। लेकिन टिकट मिलने के बाद उनके कुछ गाने, खासकर ‘बंगाल’ से जुड़े गाने के पोस्टर वायरल होने लगे। लोग इसे बंगाल से जोड़कर देखने लगे। इन गानों और पोस्टर्स को लेकर सवाल उठाए जाने लगे और पार्टी नेताओं ने भी इस पर चिंता जताई।

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने आगे बताया कि उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि कोई और वजह तो नहीं है? इस पर कहा गया कि नहीं। तब मैंने कहा कि कोई बात नहीं, और टिकट वापस कर दिया। पवन सिंह ने बताया कि अगर आसनसोल (Asansol) से चुनाव नहीं लड़ना होता तो पार्टी को ‘हां’ कभी नहीं कहता। इस दौरान भोजपुरी स्टार कहते हैं कि मनोज भैया (Manoj Tiwari) भी तो बंगाल पर गाना ( गोरिया बंगाल के दगा दे गईल ) गाए हैं। उस पर तो कोई सवाल नहीं उठाया। खैर…, इसके बाद पवन सिंह चुप हो जाते हैं।

Tag: #nextindiatimes #BJP #PawanSingh #Asansol

RELATED ARTICLE

close button