36 C
Lucknow
Sunday, June 16, 2024

बागी हुए भोजपुरी स्टार पवन सिंह को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

Print Friendly, PDF & Email

पटना। बीजेपी (BJP) ने बुधवार को भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) को पार्टी से निष्कासित कर दिया। मामलू हो कि पवन सिंह (Pawan Singh) बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। निष्कासन का पत्र बिहार बीजेपी (BJP) मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने जारी किया है।

यह भी पढ़ें-पवन सिंह ने किया बड़ा ऐलान, बिहार की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

पवन सिंह (Pawan Singh) के नाम से जारी पत्र में कहा गया है कि ”आप लोकसभा चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी (NDA candidate) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। आपका यह कृत्य पार्टी विरोधी है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है। पार्टी अनुशासन के खिलाफ ऐसा किया।” पत्र में कहा गया है कि इस पार्टी विरोधी कृत्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार उन्हें ‘पार्टी से निष्कासित’ किया जाता है। कई दिनों से अटकलें चल रही थीं कि पार्टी उन्हें निष्कासित कर सकती है।

गौरतलब है कि काराकाट संसदीय क्षेत्र से एनडीए (NDA) की ओर से राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा मैदान में हैं, जिनका मुकाबला महागठबंधन प्रत्याशी सीपीआई (एमएल) के राजाराम सिंह से होने की उम्मीद है। अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) को बीजेपी (BJP) ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने काराकाट क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा।

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही एनडीए उम्मीदवार (NDA candidate) के रूप में काराकाट सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जबकि सीपीआई (एम-एल) लिबरेशन के पूर्व विधायक राजाराम सिंह भी ‘महागठबंधन’ उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं। अगर पवन सिंह (Pawan Singh) भी मैदान मेंआते हैं तो काराकाट सीट पर मुबाकला दिलचस्प होगा।

Tag: #nextindiatimes #NDA #PawanSingh #BJP

RELATED ARTICLE