नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया है। एक ही दिन में देश की तीन हस्तियों को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh), नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन (MS Swaminathan) को भारत रत्न मिलेगा।
यह भी पढ़ें-लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न के ऐलान पर कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया…
मोदी (PM Modi) ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) जी को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।
पीएम (PM Modi) ने अपनी अगली पोस्ट में लिखा कि नरसिम्हा राव (Narasimha Rao) ने एक प्रतिष्ठित विद्वान और राजनेता के रूप में विभिन्न क्षमताओं में भारत की बड़े पैमाने पर सेवा की। पीएम ने (PM Modi) ये भी लिखा कि प्रधानमंत्री के रूप में नरसिम्हा राव का कार्यकाल महत्वपूर्ण उपायों के लिए याद किया जाएगा। उनके कार्यकाल में भारत को वैश्विक बाजारों के लिए खोल दिया गया था, जिससे आर्थिक विकास के एक नए युग को बढ़ावा मिला।
देश में हरित क्रांति के जनक कहने जाने वाले एमएस स्वामीनाथन (MS Swaminathan) को भी भारत रत्न (Bharat Ratna) देने का एलान किया गया है। पीएम (PM Modi) ने पोस्ट में लिखा कि भारत सरकार कृषि और किसानों के कल्याण में हमारे देश में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी (MS Swaminathan) को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित कर रही है। उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत को कृषि में आत्मनिर्भरता हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किए।
Tag: #nextindiatimes #PMModi #BharatRatna #award