डेस्क। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) दो दिन के विश्राम के बाद रविवार दोपहर को फिर से अपने सफर पर निकल पड़ेगी। लोकसभा चुनाव से पहले 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस (Congress) की न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल में पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें-नीतीश कुमार थोड़ी देर में दे सकते हैं इस्तीफा, राजभवन के बाहर कड़ी सुरक्षा
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) से यात्रा के अगले चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की न्याय यात्रा 25 जनवरी की सुबह असम से पश्चिम बंगाल में प्रवेश की थी। कूचबिहार में रोड शो करने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो दिन के ब्रेक के लिए नई दिल्ली रवाना हो गए थे।
जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के पीडब्ल्यूडी (PWD) मोड़ से आज दोपहर 2:00 बजे यह यात्रा शुरू होगी जो जलपाईगुड़ी के विभिन्न इलाकों से होते हुए सिलीगुड़ी पहुंचेगी। सिलीगुड़ी में थाना मोड़ से एयर व्यू मोड़ तक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पदयात्रा करेंगे और फिर वहां जनसभा करेंगे। हालांकि जनसभा की प्रशासनिक अनुमति नहीं है। उसके बाद फिर अपनी यात्रा बस से वह आगे उत्तर दिनाजपुर जिला के सोनापुर के लिए बढ़ जाएंगे। वहीं शिविर में वह आज रात्रि विश्राम करेंगे।
सुवंकर सरकार ने बताया कि सोमवार को यह यात्रा बिहार (Bihar) में प्रवेश करने से पहले उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर की ओर जाएगी। इसके बाद ये यात्रा 31 जनवरी को मालदा के रास्ते पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश करेगी और मुर्शिदाबाद से यात्रा करने के बाद 1 फरवरी को राज्य से आगे रवाना होगी।
Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #Bihar #Jalpaiguri