22.8 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

आज मणिपुर से शुरू होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, एयरपोर्ट पर हो रहा राहुल गांधी का इंतजार

मणिपुर। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में आज मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) की शुरुआत होने जा रही है। यात्रा को रविवार को थौबल जिले के खोंगजोम इलाके में एक निजी मैदान से हरी झंडी दिखाई जाएगी और यहां पर कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के शीर्ष नेता इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें-मिलिंद देवड़ा ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, बोले भावुक कर देने वाली बात

इंडिगो की एक विशेष उड़ान से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता इम्फाल के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर फ्लाइट विलंबित है। कांग्रेस (Congress) नेता अभी तक फ्लाइट में नहीं चढ़े हैं और एयरपोर्ट लाउंज में इंतजार कर रहे हैं।

कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 8 दिनों में असम के 17 जिलों को कवर करेगी। यह 18 जनवरी को शिवसागर से शुरू होगी। असम प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी द्वारा जारी प्रस्तावित मार्ग के अनुसार, यात्रा अंतरराज्यीय सीमा पर हलुआटिंग में पड़ोसी नागालैंड से राज्य में प्रवेश करेगी। यह यात्रा असम के 17 जिलों और 833 किमी की दूरी तय करेगी।

Rahul Gandhi Manipur Bharat Jodo Nyay Yatra Update | Manipur NEws | राहुल  गांधी मणिपुर रवाना, कोहरे के चलते फ्लाइट लेट हुई: थौबल से भारत जोड़ो न्याय  यात्रा शुरू करेंगे ...

हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि रैली (Bharat Jodo Nyay Yatra) और यात्रा के दौरान कोई राष्ट्रविरोधी या सांप्रदायिक या कोई प्रतिकूल नारा नहीं लगना चाहिए और (Congress) आयोजकों को राज्य अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करना चाहिए। यदि ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न हुई तो यात्रा की अनुमति रद्द कर दी जाएगी क्षेत्र में शांति, सार्वजनिक व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम को खत्म करना आवश्यक होगा।

Tag: #nextindiatimes #Congress #RahulGandhi #BharatJodoNyayYatra

RELATED ARTICLE

close button