24 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

चुनाव से पहले राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं के नाम जारी किया ये संदेश

डेस्क। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी किया है। कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी कार्यकर्ताओं (party workers) को खत लिखकर उनका हौसला बढ़ाया है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी-अखिलेश यादव ने की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस, BJP पर साधा निशाना

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है। इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने कार्यकर्ताओं (party workers) के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। अपने संदेश में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप हमारी पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने संदेश में कहा है कि ये आम चुनाव नहीं है। ये संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, जिसमें आप जैसे ‘बब्बर शेर’ कार्यकर्ताओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस (Congress) पार्टी की सोच और विचारधारा आपके अंदर है, आपकी रगों में है।

इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भरोसा जताया है कि कांग्रेस (Congress) पार्टी बीजेपी और उसकी विचारधारा को हरा देगी। राहुल गांधी ने पार्टी का घोषणापत्र (manifesto) तैयार करने में भी कार्यकर्ताओं के योगदान का जिक्र किया। राहुल (Rahul Gandhi) से एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने चुनाव लड़ रहे बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को खत लिखा था और अपना संदेश हर मतदाता तक पहुंचाने की बात कही थी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) का मेनिफेस्टो (manifesto) एक बेहतरीन मेनिफेस्टो है। इसमें हमारी कुछ महत्वपूर्ण गारंटियां हैं। कांग्रेस (Congress) की गारंटियों के तहत गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख रुपए, अप्रेंटिसशिप का अधिकार, सभी ग्रैजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स को 1 साल की अप्रेंटिसशिप और 1 लाख रुपए, किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी, मनरेगा श्रमिकों का मेहनताना कम से कम 400 रुपए, कॉन्ट्रैक्ट मजदूरी को खत्म करेंगे, 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे और अग्निवीर को खत्म करेंगे व जीएसटी व्यवस्था को ठीक करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #Congress #RahulGandhi

RELATED ARTICLE

close button