एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एटा (Etah) में बुधवार की देर रात प्रेम-प्रसंग में धारदार हथियार (weapon) से गला रेतकर युवक की हत्या (murder) कर दी गई। आसपास सो रही मां और बहन को भनक तक नहीं लगी। हत्या (murder) करने के बाद आरोपी घर में ताला लगाकर मौके से फरार हो गए। सुबह जानकारी हुई तो घर में चीख पुकार मच गई।
यह भी पढ़ें-एटा में किरायेदार बैंक मैनेजर ने मकान मालिक पर किया जानलेवा हमला
सूचना पर पहुंची पुलिस (police) ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। फोरेंसिक (Forensic) व डॉग स्क्वायड (dog squad) ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। घटना मारहरा थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव की है। गुरुवार को गांव निवासी माया प्रकाश की हत्या (murder) की गई है। बेटे सूरज ने बताया कि शुक्रवार को उसकी बहन प्रीति की बरात आनी है। घर में ढोलक की थाप पर मंगल गीत गाए जा रहे थे।

बुधवार की देर रात तक गीत व अन्य वैवाहिक कार्यक्रम (wedding programs) चलते रहे। उसके बाद सभी लोग सो गए। पिता माया प्रकाश भी घर के सामने ही चारपाई डालकर सो रहे थे। बगल में दादी फूलवती सो रहीं थी। पास में ही पिता की मुंहबोली बहन दानवती सो रही थी। सुबह 5 बजे जब लोग इनको जगाने पहुंचे तो देखा उनका गला कटा हुआ (murder) है। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। विवाह के मंगल गीत (wedding programs) करुण क्रंदन में बदल गए।
उधर इस घटना के बाद से आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गया है। सूचना पर एसएसपी (SSP) राजेश कुमार सिंह, एएसपी (SSP) धनंजय सिंह कुशवाहा व सीओ सदर अमित कुमार राय पुलिस (police) टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। पुलिस (police) आगे की कार्रवाई कर रही है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #murder #police #Etah