19 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमटी, बुमराह ने झटके तीन विकेट

Print Friendly, PDF & Email

कानपुर। कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (Test match) के चौथे दिन लंच के बाद बांग्लादेश (Bangladesh) की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए मोमिनुल हक ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 107 रन बनाए। तीन दिन बाद आखिरकार आज सुबह कानपुर (Kanpur) में सूर्यदेव के दर्शन हुए। बांग्लादेश ने अपने स्कोर 3 विकेट पर 107 रनों से आगे खेलना शुरू किया।

यह भी पढ़ें-INDvsBAN Test: तीसरे दिन आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल में देरी

हालांकि बांग्लादेशी (Bangladesh) टीम अपने स्कोर में सिर्फ 5 रन ही जोड़ पाई थी, तभी बुमराह (Bumrah) ने मुशफिकुर रहीम (11) को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद 148 के स्कोर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिराज की गेंद पर शानदार कैच लपककर लिटन दास को चलता किया। लिटन ने 13 रन बनाए। इसके बाद मैदान पर आए अनुभवी शाकिब भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 9 रन बनाकर अश्विन का शिकार हो गए।

नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों के बीच मोमिनुल ने अपना शतक पूरा किया। बुमराह (Bumrah) ने 224 के कुल स्कोर पर मेहदी हसन मिराज (20) को पवेलियन भेजा। इसके बाद बांग्लादेश (Bangladesh) ने 9 रन पर ही अपने बचे हुए 3 विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 233 रन पर ऑलआउट हो गई। मोमिनुल 107 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह (Bumrah) ने 3, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने 2-2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Bumrah) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए। चौथे दिन की शुरुआत इस गेंदबाज ने अनुभवी मुशफिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड करते हुए किया। गेंद कब आई और गिल्लियां उड़ गई बल्लेबाज को भनक तक नहीं लगी। इसके बाद मेहदी हसन मिराज को शुभमन गिल के हाथों स्लिप में कैच कराया। दिन का तीसरा विकेट ताइजुल इस्लाम की गिल्लियां उड़ाकर बुमराह ने की।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #KanpurTest #Bumrah

RELATED ARTICLE

close button