16 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

INDvsBAN Test: तीसरे दिन आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल में देरी

कानपुर। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (INDvsBAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (Test) मैच का रविवार को तीसरा दिन है। (INDvsBAN) मैच के दो दिन तो बारिश (rain) की भेंट चढ़ गए। रविवार को तीसरे दिन भी आउटफील्ड (outfield) गीली होने के कारण अभी तक मैच शुरू नहीं हो पाया है। दरअसल आउटफील्ड (outfield) अभी भी गीली है। ऐसी स्थिति में खेलना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें-IND vs BAN: बारिश ने बर्बाद किया दूसरे दिन का खेल, होटल लौटीं टीमें

हालांकि बारिश (rain) तो नहीं हो रही है लेकिन आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। अब बताया जा रहा है कि अंपायर और मैच रेफरी (match referee) मैदान का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद खेल शुरू करने को लेकर फैसला लिया जाएगा। यानी तीसरे दिन का (INDvsBAN) पहला सेशन का खेल भी बारिश (rain) की भेंट चढ़ गया है।

बता दें कि कानपुर में दूसरे दिन शनिवार सुबह से भी रुक-रुक कर बारिश (rain) होती रही। इसके चलते दोपहर 2 बजे अंपायर ने दूसरे दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया। फिलहाल पूरा मैदान पूरे दिन कवर से ढका रहा। इससे पहले बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर और 166 मिनट का खेल ही हो सका था। पहले दिन लंच के कुछ देर बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई थी, जिसके कारण दिन का खेल (INDvsBAN) करीब 2:30 बजे खत्म कर दिया गया था।

बता दें कि पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 107 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। भारत की ओर से आकाश दीप ने 2 और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक विकेट लिया। हालांकि, पहले सत्र में बारिश नहीं हुई, लेकिन बांग्लादेश की टीम ने इस सत्र में दो विकेट गंवा दिए।दूसरा सत्र भी कुछ देरी से शुरू हुआ लेकिन इसके बाद भारी बारिश (rain) शुरू हो गई और पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया। बारिश न रुकने की संभावना को देखते हुए मैच अधिकारियों ने दिन का खेल समाप्त करने का फैसला किया।

Tag: #nextindiatimes #INDvsBAN #KanpurTest #rain

RELATED ARTICLE

close button