23 C
Lucknow
Wednesday, December 25, 2024

क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई ‘बेबी जॉन’, सलमान खान का कैमियो सीन लीक

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर ‘बेबी जॉन’ आज यानी 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर हर जगह रिलीज हो गई है। ‘बेबी जॉन’ (baby john) वरुण धवन मुख्य अभिनेता के तौर पर नजर आए हैं। फिल्म का Salman Khan वाला कैमियो सीन लीक हो गया है। ‘बेबी जॉन’ (baby john) जैसी फिल्म में उनका कैमियो महत्वपूर्ण है, सीन लीक होने से फिल्म की टीम को नुकसान हो सकता है, क्योंकि यह दर्शकों के लिए सरप्राइज एलिमेंट होता है।

यह भी पढ़ें-शाहरुख खान को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, की थी 50 लाख की डिमांड

सोशल मीडिया पर लीक हुए एंट्री सीन में सलमान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ वरुण धवन भी दिखाई दिए। कुछ दिनों पहले आई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में सलमान (Salman Khan) का कैमियो देखकर दर्शकों ने नाराजगी जताई थी, लेकिन ‘बेबी जॉन’ (baby john) में सलमान का कैमियो जबरदस्त है। सलमान की एंट्री को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां और सीटियां बजाईं।

सलमान ने वरुण धवन से कड़ी टक्कर ली और गुंडों को ढेर कर दिया। ‘एजेंट भाईजान’ के किरदार में सलमान (Salman Khan) ने सभी का मनोरंजन किया है। फिल्म ‘बेबी जॉन’ (baby john) 2 घंटे 45 मिनट लंबी है। सलमान का कैमियो 5 से 7 मिनट लंबा है, लेकिन इन 5 से 7 मिनटों में सलमान ने सभी का अच्छा मनोरंजन किया है। ऐसे में फिल्म ‘बेबी जॉन’ इस समय काफी चर्चा में है।

फिल्म में वरुण धवन की मुख्य भूमिका है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर से ही यह फिल्म दर्शकों की वॉच लिस्ट में है। ‘बेबी जॉन’ (baby john) में जैकी श्रॉफ विलेन के किरदार में है। गौरतलब है कि सलमान खान के कैमियो वाली ‘बेबी जॉन’ आज यानी 25 दिसंबर को थिएटर में रिलीज की गई है। ऐसे में फिल्म को क्रिसमस का फायदा होगा या नहीं ये भी देखने वाली बात होगी।

Tag: #nextindiatimes #babyjohn #SalmanKhan

RELATED ARTICLE

close button