28.1 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

अमेरिका से करारी हार के बाद छलका बाबर आजम का दर्द, इन पर फोड़ा ठीकरा

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान (Pakistan) की मेजबान अमेरिका (USA vs PAK) के हाथों T20 World Cup के अपने पहले मैच में गुरूवार को सुपर ओवर में हार के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने स्वीकार किया कि उनकी टीम खेल के तीनों विभागों में अच्छा नहीं खेली।

यह भी पढ़ें-हैदराबाद टेस्‍ट के पहले दिन टूटा सचिन का महारिकॉर्ड, इस खिलाड़ी ने किया कमाल

पाकिस्तान (Pakistan) को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा और उसने पॉवरप्ले की समाप्ति तक 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। बाबर आजम (Babar Azam) और शादाब खान ने 48 गेंदों पर 72 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। लेकिन अमेरिका ने पाकिस्तान (America vs Pakistan T20I) को 159 पर रोक दिया और फिर स्कोर की बराबरी की और सुपर ओवर में मैच जीतकर टूर्नामेंट का एक बड़ा अपसेट कर दिया।

बाबर (Babar Azam) के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan) की बल्लेबाजी पॉवरप्ले में ही उखड़ी हुई थी, वे मध्य ओवरों में धीमे रहे हुए और डैथ ओवरों में काफी निराश किया। गेंदबाजी करते हुए वे गति के साथ अपनी शुरूआती योजना को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए और मध्य ओवरों में स्पिन के साथ विकेट नहीं ले पाए। बाबर (Babar Azam) ने मैच के बाद कहा,”ईमानदारी से कहूं, तो जब भी आप मैच हारते हैं आप हमेशा निराश होते हैं। पहले छह ओवरों में हमने मौकों का फायदा नहीं उठाया, 10वें ओवर के बाद हमें कुछ लय मिली तो हमने ज्यादा विकेट गंवा दिया और फिर आपकी लय चली गयी। एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हमें मध्य और अंतिम ओवरों में रन बनाने चाहिए थे।”

बाबर (Babar Azam) ने कहा, “पहले छह ओवरों के दौरान तेज़ गेंदबाज़ों (bowlers) को मदद मिल रही थी, लेकिन बाद में ऐसा नहीं था। सुबह 10.30 बजे मैच शुरू होने के कारण यह तो तय था कि तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी, विपक्षी गेंदबाज़ों ने इसका फ़ायदा उठाया। दूसरी पारी के दौरान भी थोड़ी मदद तो थी, लेकिन हमने सही क्षेत्र में गेंदबाज़ी नहीं की। बाद के ओवरों में हमने वापसी की कोशिश की, लेकिन तब तक उन्हें मोमेंटम मिल चुका था।”

Tag: #nextindiatimes #Pakistan #BabarAzam

RELATED ARTICLE

close button