28.7 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

दुल्हन की तरह सज गई अयोध्या, PM मोदी देंगे करोड़ों की सौगात

अयोध्या। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र (Narendra Modi) मोदी के लिए अवध की नगरी दुल्हन की तरह सज कर तैयार है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) धर्म नगरी अयोध्या (Ayodhya) को हजारों करोड़ों रुपये की योजनाओं का सौगात भी देंगे। लगभग 16000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे।

यह भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली की झांकी न शामिल करने पर AAP ने लगाया ये आरोप

दोपहर सवा दो बजे महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट (Ayodhya) से प्रधानमंत्री का प्लेन दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। प्रशासनिक गलियारे में पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद वहीं से कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की खबरें बाहर आई हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट (Ayodhya) पहुंचने के बाद पीएम (Narendra Modi) सुबह 10.50 बजे वह पहले अयोध्या के लिए निकलेंगे।

रामनगरी पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या (Ayodhya) और अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के साथ-साथ वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। इतना ही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मनगरी अयोध्या (Ayodhya) में लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूरी में रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर पूरी राम की नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

Ayodhya Ram Mandir LIVE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर कुछ ऐसा ही प्रबंध किया गया है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके। शुक्रवार देर रात से हाईवे (highway) पर यातायात परिवर्तित हो गया। शनिवार को सुबह सात बजे से रामनगरी की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश रोक दिया। प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम एयरपोर्ट व अयोध्याधाम जंक्शन (Ayodhya) पर होगा। पीएम यहां रोड-शो भी करेंगे। उनका रोड-शो करीब चार किलोमीटर का होगा। इस मार्ग पर पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है।

Tag: #nextindiatimes #Ayodhya #PM #Modi

RELATED ARTICLE

close button