9.8 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

सलमान की फटकार के बाद बेहोश हुई आयशा खान, ले जाना पड़ा अस्पताल

Print Friendly, PDF & Email

मुंबई। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17) के वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने आयशा खान की जमकर क्लास लगाई। भाईजान की डांट से आयशा (Ayesha Khan) इतनी आहत हो गईं कि वह अचानक बेहोश हो गईं और उनकी तबीयत बिगड़ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा बिग बॉस से बाहर हो गई थीं।

यह भी पढ़ें-भारत के इस राज्य में लगेगा टेस्ला का पहला कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

आयशा खान (Ayesha Khan) बिग बॉस (Bigg Boss 17) के घर में कई बार बेहोश हो चुकी हैं। (Bigg Boss 17) वीकेंड का वार में भी कुछ ऐसा ही हुआ। कहा गया कि सलमान खान (Salman Khan) ने आयशा खान को डांट लगाई, जिसकी वजह से उनका हाल बुरा हो गया और वह बेहोश हो गईं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आयशा को 29 दिसंबर की शाम को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने आयशा का चेकअप किया।

Ayesha Khan Of Bigg Boss 17 Faint In Salman Khan Show Contestants Gets Tensed - Bigg Boss 17 में Ayesha Khan की बिगड़ी तबीयत, जमीन पर बेहोश होकर गिरीं सोशल मीडिया क्वीन |

दरअसल (Bigg Boss 17) वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया था, जिसमें सलमान खान (Salman Khan), आयशा पर बरसते हुए नजर आए। सलमान ने कहा कि अगर उन्हें मुनव्वर से माफी चाहिए थी तो फिर वह उनके आगे-पीछे क्यों घूम रही थीं। सलमान ने कहा, “आयशा, शो में आने का आपका मकसद क्या है?” आयशा (Ayesha Khan) ने कहा कि उन्हें मुनव्वर से माफी चाहिए थी। इस पर सलमान (Salman Khan) ने कहा, “आपको नेशनल टीवी पर माफी चाहिए थी?” फिर सल्लू मियां ने मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqui) की भी क्लास लगाई थी।

कहा जा रहा है कि आयशा खान (Ayesha Khan) बिग बॉस (Bigg Boss 17) में लौट आई हैं। टेस्ट होने के बाद उन्हें बिग बॉस वापस लाया गया और अब वह रेस्ट कर रही हैं। उनकी तबीयत पहले से ठीक है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Tag: #nextindiatimes #BiggBoss17 #SalmanKhan #AyeshaKhan

RELATED ARTICLE

close button