स्पोर्ट्स डेस्क। मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को 184 रन से मात दी और सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। आज के मैच में भारत (India) की तरफ से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का ही बल्ला चला, जिन्होंने 84 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ पंत ने 30 रन बनाए। पंत के आउट होने के बाद भारत के विकेट गिरते चले गए।
यह भी पढ़ें-IND vs AUS 2nd Test: मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, 337 पर सिमटी पहली पारी
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत को 184 रनों से हरा दिया है और इसी के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 के बढ़त ले ली है। भारत को जीत के लिए 340 रन चाहिए थे लेकिन टीम इंडिया (India) 155 रनों पर ढेर हो गई। 2012 के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहली बार मेलबर्न (Melbourne Test) में भारतीय टीम को हराया है। दोनों पारियों को मिलाकर बल्लेबाजी में 90 रन और गेंदबाजी में 6 विकेट लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई (Australia) कप्तान पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बात करें मुकाबले की तो पारी के 64वें ओवर की दूसरी गेंद पर नाथन लियोन ने नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वह 5 गेंद पर 1 रन बनाकर चलते बने। भारत (India) के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 208 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली। जायसवाल के आउट होने पर विवाद हो गया। थर्ड अंपायर के विवादित फैसले के चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। उन्हें कैच आउट दिया गया, लेकिन स्निको मिटर में गेंद जब बल्ले के नजदीक से पास हुई तो कई हलचल नहीं दिखी।
थर्ड अंपायर्स के इस फैसले के चलते मैच पलट गया। जायसवाल के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) का विकेट गिरा, तब भारत (India) को मैच ड्रॉ कराने के लिए 22 ओवर खेलने थे और 3 विकेट बाकी थे। मैच यहां से ड्रॉ भी हो सकता था। जायसवाल के आउट होते ही टीम के बाकी बल्लेबाज बिखर गए।
Tag: #nextindiatimes #YashasviJaiswal #Australia #MelbourneTest