19 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से रौंदा, ये खिलाड़ी बनी हीरो

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई (Australia) महिला-ए टीम (Women’s-A team) ने भारतीय महिला-ए टीम (Indian Women’s-A team) को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 7 विकेट से मात दी और इसके साथ ही उन्होंने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 match) में भारतीय टीम एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें-Olympic में इतिहास रचने से चूकीं मनु भाकर, तीसरे मेडल का सपना चकनाचूर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले टी20 मैच को 5 रन और दूसरा मैच को 8 विकेट से जीता था। वहीं, तीसरे टी20 मैच (T20 match) में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) को जीतने के लिए 121 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम (Women’s-A team) ने ताहलिया मैकग्राथ की पारी के दम पर आसानी से हासिल कर लिया।

दरअसल तीसरे टी20 मैच (T20 match) में ऑस्ट्रेलियाई (Australia) ए महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। तीसरे टी20 मैच (T20 match) में इंडिया-ए महिला टीम (Indian Women’s-A team) ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन बनाए। टीम की तरफ से प्रिया पुनिया 11 रन पर आउट हुईं, जबकि श्वेता सहरावत 15 रन बनाकर आउट हुई। किरण नवगिरे ने 20 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्के शामिल रहे।

वहीं 121 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए ताहलिया मैकग्रा ने बेहतरीन बैटिंग की। उन्होंने 22 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों से नाबाद 51 रनों की पारी खेली। उनकी वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई (Australia) महिला-ए टीम (Women’s-A team) ने सिर्फ 13.5 ओवर में तीन विकेट पर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की। ताहलिया मैकग्राथ ने चार्ली नॉट (19) के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन भी जोड़े। सलामी बल्लेबाज विल्सन (26 गेंद पर 39 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का) ने भी पारी खेली।

Tag: #nextindiatimes #WomenAteam #Australia #T20match

RELATED ARTICLE

close button